बीरभूम.
मंगलवार को जिले के रामपुरहाट अनुमंडल अधिकारी कार्यालय के समक्ष मंगलवार को विशाल संख्या में वाममोर्चा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया. उस दौरान आवास योजना के लाभार्थियों की सूची में गड़बड़ी और बढ़ती महंगाई के खिलाफ यह प्रदर्शन किया गया धरना प्रदर्शन के पहले रामपुरहाट शहर से वामपंथियों का विशाल जुलूस निकाला गया. प्रदर्शन के बाद माकपा नेताओं ने रामपुरहाट एसडीओ को अपनी मांगों पर केंद्रित ज्ञापन भी सौंपा. नेताओं के अनुसार हम चाहते हैं कि सभी बेघरों को आवास योजना में आवास मिले. दैनिक जरूरतों के सामान की कीमतें घटायी जायें. कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की घटना के पीड़ित परिवार को जल्द न्याय और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की गयी. साथ ही कृषकों को उनकी फसलों का उचित दाम दिलाने की भी मांग की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है