रांची.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि भाजपा नेता अब तक सदमे से बाहर नहीं आये हैं. जनता द्वारा नकारे जाने के बाद अपनी हार के कारणों को ढूंढ़ने के बजाय वह महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को उन्मादी बता रहे हैं. उन्होंने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र राय द्वारा महागठबंधन के कार्यकर्ताओं पर अभद्रता का आरोप लगाये जाने पर जवाब दिया.सोनाल शांति ने कहा कि देश में उन्माद का वातावरण बनाने वाली भाजपा व आरएसएस को हर व्यक्ति उन्मादी दिखता है. भाजपा समाज का वातावरण विषाक्त करने के लिए मौके की तलाश में रहती है. भाजपा नेताओं के पास कोई मुद्दा नहीं है. पूरे चुनाव में झारखंड में धर्म का धंधा चलाने की कोशिश करने वाली भाजपा की दुकान जनता ने बंद कर दी है. झारखंडियों ने भाजपा के घमंड का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा नकारात्मक राजनीति को छोड़ राज्य के विकास के लिए सकारात्मक विचार के साथ कार्य करे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने हमेशा से सामाजिक एकता बनाये रखने में भूमिका अदा की है. भाजपा नेता भी इस हकीकत को मानें. आरोप-प्रत्यारोप से निकलकर विकासवादी सोच अपनाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है