13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहला चरण : बिहारशरीफ, अस्थावां, रहुई व सरमेरा प्रखंड में शांतिपूर्ण माहौल में पैक्स चुनाव

जिले में पहले चरण का पैक्स चुनाव मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिहारशरीफ, अस्थावां, रहुई एवं सरमेरा में संपन्न हो गया.

बिहारशरीफ.

जिले में पहले चरण का पैक्स चुनाव मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिहारशरीफ, अस्थावां, रहुई एवं सरमेरा में संपन्न हो गया. इस दौरान सुबह सात बजे से ही बूथों पर वोटरों ने लाइन में खड़ी होकर पारी का इंतजार करते दिखे. मतदान को लेकर वोटरों में खूब उत्साह रहा. अतिसंवेदनशील बूथों पर वीडियोग्राफी एवं चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया गया. जिला प्रशासन से प्राप्त डाटा के अनुसार दोपहर तीन बजे तक बिहारशरीफ में वोटिंग का प्रतिशत 51.46, रहुई प्रखंड में 50, अस्थावां प्रखंड में 48.76 एवं सरमेरा प्रखंड में 52.80 रहा. संध्या तीन बजे तक मतदान का कुल प्रतिशत 53.11 रहा जबकि दो घंटे बाद संध्या पांच बजे तक वोटिंग का कुल प्रतिशत 63.98 रहा. मतदान के दौरान सदर एसडीओ वैभव नीतीन काजले, सदर डीएसपी नुरूल हक के अलावे संबंधित प्रखंडों के बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी समेत संबंधित थानों के थानाध्यक्ष ने मतदान के बारे में निरंतर जानकारी व क्षेत्र भ्रमण करते देखे गये. बुधवार को मतों की गिनती करायी जायेगी जिसके बाद परिणाम घोषित कर दिया जायेगा.

प्रखंड कार्यालय में मतपेटी कराये गये जमा :

मतदान की समाप्ति के पश्चात मतदान कर्मियों ने मतपेटियों को आबंटित बूथों के प्रखंड कार्यालयों में जमा कराया. इसके अलावे मतदान से संबंधित अन्य कागजातों को भी जमा कराये गये जिसके बाद सभी मतदान कर्मी अपने गंतव्य जगहों के लिये रवाना हो गये. यह सिलसिला देर संध्या से लेकर रात तक चलता रहा.रहुई प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच शांति ढंग से मतदान हुआ संपन्न

रहुई (नालंदा).

रहुई प्रखंड के 11 पंचायतों में 26 मतदान केंद्रों पर आयोजित पैक्स का चुनाव का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांति ढंग से संपन्न हो गया. रहुई के उत्तरनावां, सोनसा, हवनपुरा,सोसंदी, मई-फरीदा,अंबा,दोसूत,पैठना,इमामगंज,रहुई और सुपासंग पंचायत में मतदाताओं ने सुबह से ही मतदान केंद्र पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया. जहां शाम 4:30 बजे तक शांति ढंग से मतदान संपन्न हो गया. मतदान के दौरान हवनपुरा और सोनसा में मतदाताओं को घंटों देर तक लाइन में लगकर मतदान किया. हालांकि कुछ मतदाताओं ने ज्यादा देर तक इंतजार करने पर प्रशाशन को इसकी जानकारी दिया. बीडीओ धर्मराज कुमार ने बताया कि रहुई में 1173, उत्तरनावां में 550, सुपासंग में 629, पैठना में 374, सोनसा में 880, सोसंदी में 621, दोसुत में 768, इमामगंज में 1097, मई-फरीदा में 995, अंबा में 1114, हवनपुरा में 776 मतदाताओं ने मतदान किया. जहां मतदान का परिणाम बुधवार को जारी किया जायेगा.

सरमेरा के इसुआ, चेरो व धनुकी पैक्स के लिए मतदान संपन्न : सरमेरा.

सरमेरा प्रखंड के इसुआ, चेरो व धनुकी पैक्स के लिए मतदान चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. वोटरों में मतदान को लेकर उत्साह दिखा. इस दौरान बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी रौशन भूषण एवं थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी दीपक कुमार ने बूथों पर मतदान की जानकारी लेते देखे गये. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ रौशन भूषण ने बताया कि इन तीनों पैक्सों के अलावा मीरनगर एवं केनार पैक्स में अध्यक्ष सहित सभी पदों के अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित किये गये हैं.

अस्थावां प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण मतदान संपन्न : अस्थावां.

अस्थावां प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सीमा कुमारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र 14 पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव हुई जैसे अस्थावां, मुर्गी याचक, नेरूत, कैला, नोआवां, अंदी, मालती, महमदपुर, कटहरी, डुमरावां, खेतलपुरा, कोनंद जाना, जियर में पैक्स चुनाव को शांतिपूर्ण मतदान कराया गया, एवं चार पंचायतों में जैसे ओंदा, गिलानी, सारे, उगावां पंचायत के पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं, उन्होंने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से शाम 4.30 बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया. कई मतदान केन्द्रों पर 7 बजे तक मतदाताओं की लम्बी कतारें लगी रहीं, मतदान संपन्न होते ही मत पेटी वज्रगृह मे कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है. बुधवार की मतों की गिनती के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है. मतों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मतदान 7 बजे से शाम 4.30 बजे तक 50% प्रतिशत मतदान हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें