21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी से पहले युवती की संदिग्ध मौत के मामले में पोस्टमार्टम व फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट पर टिकी निगाहें

शेखपुरा टाउन थाना क्षेत्र के कमासी गांव में शादी से ठीक 10 दिन पहले युवती की संदिग्ध मौत के मामले में अब पोस्टमार्टम एवं फोरेंसिक जांच रिपोर्ट पर सभी लोगों की निगाहें टिक गयी है.

शेखपुरा.

शेखपुरा टाउन थाना क्षेत्र के कमासी गांव में शादी से ठीक 10 दिन पहले युवती की संदिग्ध मौत के मामले में अब पोस्टमार्टम एवं फोरेंसिक जांच रिपोर्ट पर सभी लोगों की निगाहें टिक गयी है. गौरतलब है कि बीते दिन शेखपुरा प्रखंड मत्स्य जीवी सहयोग समिति के पूर्व मंत्री बच्चन देव चौहान की पुत्री व 27 वर्षीय कुमारी चंचल की लाश फांसी के फंदे में लटकी उसके घर में ही मिली थी. इसके बाद इस घटना का कारण किसी को कुछ समझ में नहीं आया क्योंकि जिस लड़के से कुमारी चंचल ने कुछ माह पहले प्रेम विवाह किया था, उसी लड़के से आगामी चार दिसंबर को उसका पारंपरिक विवाह होना था. ऐसे में शादी से महज 10 दिन पहले फांसी के फंदे में झूलती उसकी लाश मिलने से सभी तरफ सनसनी फैल गयी. इस घटना के बाद वैसे तो पुलिस घटना से जुड़े हर बिंदु को लेकर अपनी जांच-पड़ताल कर रही है.वहीं, इस मामले में लड़का एवं लड़की पक्ष से अलग-अलग पुलिस अधिकारियों को आवेदन दिया गया है. टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि एक तरफ लड़की के पिता बच्चन देव चौहान ने यह आरोप लगाया है कि शादी के एवज में लड़का पक्ष द्वारा उनसे दहेज के रूप में मोटी रकम की मांग की जा रही थी. दहेज के दबाव के कारण ही यह घटना घटी है. इस मामले में उन्होंने अपने होने वाले दामाद व कारे गांव निवासी मुकेश चौहान के पुत्र राहुल कुमार एवं राहुल की मां को आरोपित बनाया है. वहीं, दूसरी तरफ राहुल के बड़े भाई ने पुलिस अधिकारी को आवेदन देते हुए आरोप लगाया कि उनके छोटे भाई राहुल ने कुमारी चंचल के साथ पूर्व में ही प्रेम विवाह कर लिया था. राहुल और चंचल इस प्रेम विवाह से काफी खुश थे. परंतु चंचल के पिता ने अपनी इज्जत प्रतिष्ठा का हवाला देते हुए दोनों का पारंपरिक विवाह धूमधाम से कराए जाने का प्रलोभन देते हुए चंचल को घर बुलाया. चंचल के पिता एवं उनके रिश्तेदारों को यह शादी बिल्कुल भी पसंद नहीं थी. ऐसे में चंचल के भाई और पिता ने मिलकर उसकी हत्या की घटना को अंजाम दिया है. बहरहाल दोनों पक्षों के द्वारा लगाये गये आरोपों को लेकर पुलिस सभी बिंदुओं से जांच पड़ताल कर रही है. इसके साथ ही पुलिस अधिकारी को फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का भी इंतजार है. थानाध्यक्ष ने बताया कि रिपोर्ट आने के पश्चात घटना की सच्चाई सामने आ जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें