13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : कोहरे की चादर में लिपटी रही सुबह, दोपहर में धूप से राहत, हाइवे पर वाहनों की गति पर लगा ब्रेक

Gopalganj News : मौसम का मिजाज हर दिन रंग बदल रहा है. कभी तापमान घट रहा है, तो कभी बढ़ जा रहा. घटता-बढ़ता तापमान लोगों को बीमार बना रहा है. मंगलवार की सुबह कोहरे की चादर से शहर से लेकर ग्रामीण इलाका ढका रहा. घने कोहरे के कारण दृश्यता घट कर 50 मीटर हो गयी थी. नतीजा यह था कि हाइवे पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया था.

गोपालगंज. मौसम का मिजाज हर दिन रंग बदल रहा है. कभी तापमान घट रहा है, तो कभी बढ़ जा रहा. घटता-बढ़ता तापमान लोगों को बीमार बना रहा है. मंगलवार की सुबह कोहरे की चादर से शहर से लेकर ग्रामीण इलाका ढका रहा. घने कोहरे के कारण दृश्यता घट कर 50 मीटर हो गयी थी. नतीजा यह था कि हाइवे पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया था. स्कूल-कॉलेज आने-जाने वाले छात्रों को कोहरे के कारण परेशानी का समाना करना पड़ा. कोहरे के कारण प्राइवेट स्कूलों की बसों को छात्रों को समय पर पहुंचाना बड़ी चुनौती बनी रही. अभिभावकों को भी बस स्टॉप तक ले जाने के लिए बाइक से लेकर जाना खतरनाक हो रहा था. दिन के नौ बजे के बाद शहर से कोहरा छंटने लगा. जबकि 10 बजे तक ग्रामीण इलाके में कोहरा कब्जा जमाये रहा. उसके बाद सूर्य की रोशनी धरती पर उतरी. धूप ने लोगों को राहत दी. शाम को हल्के कोहरे के साथ स्मॉग का भी असर बना रहा. इसके कारण जिले का एक्यूआइ 350 से ऊपर बना रहा. हालांकि लोग ठंड से बचाव करते दिखे. रात में राहगीरों के लिए रातें सर्द बन रही है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड से आने-जाने वाले लोगों को ठंड परेशान कर रही है. अगले सप्ताह दिखेगा पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ का असर पहाड़ों से आने वाली हवा मैदानी इलाकों में अब अच्छी ठंड का एहसास कराना शुरू करेगी. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय का मानना है कि शुक्रवार से नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. इसका सीधा असर मैदानी इलाकों में दिखेगा. ऐसे में सोमवार के लिए मध्य से लेकर घने से घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने पर तीन दिनों से सर्दी बढ़ने के बजाय ठहर गयी है. पश्चिमी विक्षोभ नहीं बनने व बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में चक्रवाती स्थितियां बन जाने से हवा की दिशा पिछले कुछ दिनों से उत्तरी-पश्चिमी नहीं रह पा रही है. हवा उत्तर-पूर्वी या दक्षिण-पश्चिमी चल रही है जो सर्दी के लिए उपयुक्त नहीं है. मौसम विभाग ने गुरुवार से मौसम में बदलाव का आसार जताया है. हवा का रुख बदलने से लगातार तीन दिनों से तापमान बढ़ रहा है. रविवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार न्यूनतम तापमान बढ़ कर 14.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को दिन का पारा 28.3 तो न्यूनतम पारा 16.2 डिग्री पर पहुंच गया. मौसम विभाग ने 27 नवंबर को भी घना कोहरा पड़ने के साथ दिन व रात में तापमान में अंतर हो गया है. आर्द्रता 45% दर्ज की गयी, तो हवा आठ किमी की रफ्तार से चलती रही. बुधवार को भी वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में रहने की आशंका है. रात के समय कुहासा छाया रहेगा. साथ ही आसमान में स्मॉग छाया रहेगा. मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 359 दर्ज किया गया. इसमें रविवार की तुलना में 31 अंकों की वृद्धि हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें