13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 दिन बाद भी दंपती हत्याकांड का खुलासा नहीं, पुलिस के हाथ खाली

जिले के छबिलापुर थाना क्षेत्र के दोगी गांव में बीते 18 नवंबर को दंपती की निर्मम हत्या कर शव जलाने के मामले में दस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

बिहारशरीफ.

जिले के छबिलापुर थाना क्षेत्र के दोगी गांव में बीते 18 नवंबर को दंपती की निर्मम हत्या कर शव जलाने के मामले में दस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. हालांकि घटना के दिन पुलिस ने मृतक दंपती के पुत्र विपिन कुमार का मोबाइल जब्त कर लिया था. घटनास्थल व इसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला गया था. डॉग स्क्वॉयड की टीम भी पहुंची थी और कई साक्ष्य संग्रह कर जांच के लिए अपने साथ ले गयी थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार हर एंगल से जांच कर रही है, लेकिन सफलता से कोसों दूर है. विजय प्रसाद (54) और उनकी पत्नी कांति देवी (50) की हत्या के बाद शव को जलाने की जघन्य वारदात के आरोपितों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना को लेकर नालंदा पुलिस गंभीर नही दिख रही है. जिसे देखते हुए उच्चस्तरीय जांच की आवश्यकता है. घटनास्थल पर मिले खून के छींटे और कमरे की स्थिति स्पष्ट संकेत देती है कि यह एक सुनियोजित हत्याकांड था जिसे बाद में आग लगाकर दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया गया. वहीं, नालंदा पुलिस का कहना है कि पुलिस कई दिशाओं में जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मात्र औपचारिक बयान है. बताते चलें कि बीते 18 नवंबर की सुबह विपिन कुमार जब अपने माता-पिता के घर पहुंचे, तो दरवाजा खुला मिला और नाली से खून बह रहा था. अंदर जाने पर उन्होंने अपने माता-पिता के जले हुए शव को देखा. शवों के सिर और हाथों का कुछ हिस्सा जलने से बच गया था. घटनास्थल की जांच में डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी लगाया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें