13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी के प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर हुई थी चाट दुकानदार की हत्या

पुलिस ने साजिशकर्ता पत्नी को किया गिरफ्तार, प्रेमी युवक फरार

बिहिया.

तियर थाना क्षेत्र के गंगाजल डिहरी व कटाईबोझ गांव के बीच नहर पर गत दिनों हुई चाट दुकानदार श्याम बाबू साह की हत्या के मामले का पुलिस ने गहन जांच के बाद खुलासा कर दिया है. श्याम बाबू साह की अपनी पत्नी शोभा देवी के प्रेम प्रसंग का विरोध करने के कारण हत्या की गयी थी. थानाध्यक्ष आशीष कुमार साह ने बताया कि हत्याकांड में साजिशकर्ता की भूमिका निभानेवाली मृतक की पत्नी शोभा देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार शोभा देवी का गांव के ही युवक से विगत कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका उसका पति विरोध करता था. मामले को लेकर मारपीट भी हो चुकी थी. मृतक की पत्नी पूर्व में दिल्ली में रहती थी.

जबकि उसका प्रेमी राजस्थान में रहकर प्राइवेट काम करता था. बाद में दोनों ही गंगाजल डिहरी गांव पर आ गये थे, जहां उनका प्रेम प्रसंग जारी था. इस बीच गत 19 नवंबर को श्याम बाबू साह रोजाना की भांति अपने ठेला पर चाट व पानीपुरी बेचने के लिए कटाईबोझ गांव गया हुआ था, जहां से देर शाम लौटने के दौरान पत्नी की साजिश पर कटाईबोझ गांव के समीप नहर पर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गयी थी. पुलिस हत्याकांड के इस मामले में आरोपित प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हत्याकांड की इस गुत्थी को सुलझाने में जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह, तियर थानाध्यक्ष आशीष कुमार साह, डीआइयू इंचार्ज राजेश मालाकार समेत कई तकनीकी व वैज्ञानिक जांच से जुड़े पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें