13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने हथियार के बल पर महिलाओं को बंधक बनाकर की लाखों की डकैती

घर में अकेली रह रही महिलाओं को अपराधियों ने बनाया बंधक, विरोध करने पर की मारपीट

बलिया बेलौन. सालमारी थाना क्षेत्र के ताहीरपुर स्थित वार्ड सात में आधा दर्जन की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने सोमवार की देर रात डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद सभी अपराधी हवाई फायरिंग करते हुये फरार हो गये. गृह स्वामी कारी नकीम आलम मुंबई में मदरसा शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. वह मुम्बई में हैं. उनकी पत्नी शगुफ्ता प्रवीण अपने तीन पुत्रियों के साथ ताहिरपुर स्थित अपने घर में रहती है. पीड़ित गृहस्वामी के शोर मचाने पर स्थानीय ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई. पड़ोसियों ने सालमारी थाना को सूचना दी. तब पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जांच में जुट गयी. पीड़ित गृहस्वामी शगुफ्ता प्रवीण ने बताया कि सोमवार की देर रात लगभग 12 से एक बजे के बीच आधा दर्जन की संख्या में अपराधी हरवे हथियार के साथ आ धमके. फिर लूट-पाट की घटना को अंजाम देने के दौरान मारपीट भी की गयी. हथियार का भय दिखा शांत रहने को कहा. घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी फरार हो गये. शोर करने पर स्थानीय लोग पहुंचे. जिनके द्वारा सालमारी थाना को सूचना दी गयी. घटना की सूचना पर बारसोई डीएसपी अजय कुमार, सालमारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार पूरे दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में पूरे दिन जुटे रहे. इस दौरान पुलिस को एक जिंदा खोखा, एक कारतूस सहित अपराधियों के छूटे चप्पल सहित खंती भी बरामद हुआ है. जिसे एविडेंस के तौर पर पुलिस ने कलेक्ट करके रखा है. घटना से पीड़ित परिवार भयभीत है. घर में अकेले रह रही महिलाओं के रहने का अपराधियों ने फायदा उठा घटना को अंजाम दिया है. लाखों की डकैती की घटना के बाद हवाई फयारिंग करते हुए भागे अपराधी पीड़िता ने बताया कि आधा दर्जन की संख्या में अपराधियों ने पहले आकर एक रूम का ताला तोड़ा. उसमें कुछ नहीं मिला. अपराधी वहां छिप. कुछ देर बाद घर वाले बाथरूम के लिए रात में गेट खोला तो गृहस्वामी को पकड़ लिया. साथ ही परिवार के अन्य सदस्य को हथियार दिखा कर घटना को अंजाम दिया है. घर में रखें करीब तीन तोला सोना, 22 तोला चांदी, नकद एक लाख तीस हजार रुपये, तीन मोबाइल सहित अन्य सामानों की लूट की है. घटना को अंजाम देने के बाद हवाई फायरिंग करते हुए अपराधी फरार हुआ है. अपराधी का मोबाइल हुआ बरामद, पुलिस उसी आधार पर कर रही पड़ताल गृहस्वामी ने बताया कि सभी अपराधी 20 से 25 वर्ष उम्र के अंदर मालूम पड़ रहे थे. पुलिस घटना स्थल से लेकर मुख्य सड़क तक सीसीटीवी ढूंढने में लगी है. कहीं सीसीटीवी से कोई सुराग मिल जाये. घटना स्थल पर अपराधियों के छूटे एक मोबाइल भी बरामद हुआ है. बरामद मोबाइल के डिस्प्ले पर जिस लड़के की तस्वीर दिख रही है. उस लड़के की गिरफ्तारी को लेकर डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी अभियान तेज कर दी गयी है. इस तरह की घटना से सालमारी के लोगों में भय का माहौल है. जनप्रतिनिधियों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की घटना की सूचना पर पीड़ित परिजनों को हिम्मत बढ़ाने के लिए सालमारी पंचायत के जनप्रतिनिधि उनके घर पहुंचे. सालमारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गुलाम सरवर ने घटना पर चिंता जाहिर करते हुए जल्द अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग की है. साथ हीं कहा इस क्षेत्र में पुलिस गश्ती गाड़ी नहीं आने के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है. जनप्रतिनिधियों ने कहा की इस तरह की घटना का कारण स्मैक से भी जुड़ा हो सकता है, इस क्षेत्र में युवा स्मैक में डूबे रहते हैं. इस पर अंकुश लगाने की जरूरत है. एसडीपीओ ने कहा शीघ्र पकड़े जायेंगे सभी अपराधी डीएसपी अजय कुमार पीड़ित परिजनों से मिलकर घटना की विस्तृत जानकारी ली. एसडीपीओ ने कहा कि सालमारी थाना क्षेत्र में बीते रात्रि कई अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है. मामले की जांच की जा रही है. घटना स्थल से एक खोखा, एक कारतूस, एक खंती, एक हथोड़ा आदि बरामद हुआ है. अपराधी चप्पल छोड़ गये है. एक टीम गठित कर मामले की जांच की जा रही है, अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें