लखीसराय. जिला राजद द्वारा मंगलवार को सदर प्रखंड क्षेत्र गढ़ी विशनपुर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप जाति आधारित जनगणना पर दिये गये आरक्षण से मुकरने को लेकर राज्य सरकार को दोषी बताया गया. इस मुद्दे को लेकर जिला समाहरणालय परिसर में 28 नवंबर गुरुवार को धरना देने की जानकारी दी गयी. जिला राजद के प्रधान महासचिव राजेश कुमार उर्फ भगवान प्रसाद यादव ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा-दलितों आदिवासियों, पिछड़ो तथा अतिपिछड़ा वर्गों के आरक्षण जाति आधारित जनगणना के बाद महागठबंधन सरकार के द्वारा 65 प्रतिशत आरक्षण दिया गया था. उस आरक्षण को भाजपा के इशारे व दबाव पर नीतीश सरकार साजिश के तहत लागू करने मे अनाकनी कर रहा है. जो कमजोर वर्गों के साथ अन्यायपूर्ण रवैया है. इसके खिलाफ 28 नवंबर को जिला समाहरणालय पर एकदिवसीय धरना कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. पूरे राजद परिवार से इस धरना में शामिल होने को लेकर पार्टी द्वारा आह्वान किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है