21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव: मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, 57 फीसदी हुआ मतदान

ठाकुरगंज प्रखंड में प्राइमरी एग्रीकल्चरल क्रेडिट सोसाइटीज (पैक्स ) के चुनाव का पहला चरण मंगलवार को संपन्न हुआ.

ठाकुरगंज. ठाकुरगंज प्रखंड में प्राइमरी एग्रीकल्चरल क्रेडिट सोसाइटीज (पैक्स ) के चुनाव का पहला चरण मंगलवार को संपन्न हुआ. प्रखंड के 15 पैक्स के लिए सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे थे. देर शाम तक मतदान की प्रक्रिया जारी थी. बड़ी संख्या में महिलाओं को मतदान करते देखा गया. प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे. मतदान केंद्रों पर पीसीसीपी (प्रोसेस कंट्रोल पॉइंट) और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे. मतदान बैलेट पेपर से हुआ. वहीं बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पर मतगणना होगी. संध्या पांच बजे तक प्रखंड में 57 प्रतिशत मतदान हुआ था. सबसे अधिक मतदान कनकपुर पैक्स में हुआ, यहां 66 फीसदी मतदान हुआ. तो वहीं सबसे कम कुकुरबाघी पैक्स में हुआ, यहां केवल 45 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं बाकी पैक्स की बात करें तो पटेसरी में 63 फीसदी तो पथरिया में 50 फीसदी बन्दरझुला में 55 फीसदी, बरचोंदी में 58 फीसदी, भातगांव में 61 फीसदी, भोगदाबर में 53 फीसदी, मालिनगांव में 61 फीसदी, खारुदाह में 58 फीसदी, चुरली में 61 फीसदी, जीरनगछ में 52 फीसदी, डुमरिया में 46 फीसदी, तातपौआ में 56 फीसदी, दुधौटी में 55 फीसदी मतदान हुआ. बताते चलें कि ठाकुरगंज प्रखंड के 15 पैक्स में कुल 50887 मतदाता थे. जिसमें सुबह नौ बजे तक 13 फीसदी, वहीं 11 बजे तक 23 फीसदी तो एक बजे तक 40 फीसदी और तीन बजे तक 51 फीसदी तो शाम पांच बजे तक 57 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.

एसडीओ व एसडीपीओ टू ने प्रखंड क्षेत्र के कई मतदान केंद्र का लिया जायजा

पौआखाली. पैक्स चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम किये गए थे, सभी मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों के साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस पदाधिकारी और जवानों की तैनाती की गयी थी. प्रखंड के तातपौआ पंचायत के कादोगांव मध्य एवम उत्क्रमित उच्च विद्यालय में एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी और एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह ने एकसाथ जायजा लिया. एसडीएम ने इस दौरान मतदाताओं के वोटर कार्ड और फोटो से मतदाताओं की पहचान भी की. मतदान के दौरान पौआखाली, जियापोखर और सुखानी थाना क्षेत्र के डुमरिया, बंदरझूला, मालिनगांव, तातपौआ, खारुदह, बरचौंदी के मतदान केंद्रों पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा, विकास कुमार और धरमपाल कुमार पूरी तरह मुस्तैद नजर आएं. वहीं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ ठाकुरगंज अहमर अब्दाली पूरे प्रखंड में मतदान की मॉनिटरिंग करते रहें. मतदान के दौरान कहीं से भी हिंसा की खबर नहीं है.

युवा मतदाताओं में दिखा उत्साह

पोठिया. इस बार हुए पैक्स चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले युवा किसान व महिला मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा गया. युवा मतदान को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. पहली बार वोट देने वाले कई युवा वोटरों ने कहा कि वे सुबह से मतदान को लेकर नहा धोकर तैयार होकर अपने बूथ पर लाइन में लग गये थे. युवाओं ने कहा कि इस आधुनिक युग में बैलेट पेपर पर मतदान करना हमें पूर्वजों के समय होने वाले चुनाव की प्रक्रिया की याद आ गयी. पहली बार मतदान करने वाले पोठिया प्रखंड के कई किसान युवाओं से इसे लेकर बात की गयी तो सभी उत्साहित नजर आये. पहली बार मतदान करने वाले युवा वोटरों ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर भी पोस्ट की है.

वहीं महिला मतदाताओं का कहना है कि सरकार फाइलों में किसानों के लिए योजनाएं तो बनाती हैं लेकिन वह जमीन पर नहीं उतर पाती है. आज भी कई किसान कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं. वहीं कभी मौसम की बेरुखी से किसानों की मेहनत बर्बाद हो जाती है, तो कभी सरकार के नियमों के कारण किसानों का बोझ बढ़ जाता है. पैक्स के चुनाव में धान, गेहूं, बीज खाद्य समय पर मिलें वैसे ही पैक्स अध्यक्ष को वो सभी चुनेंगी, ओर इस सोच के साथ उन्होंने इस बार पैक्स चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. वहीं पैक्स चुनाव में पहली बार मतदान करने वाली रायपुर पंचायत की आरती कुमारी कहती हैं कि किसानों के हित में काम करने वाले उम्मीदवार को ही वोट देना चाहिए, हमारा वोट उसी उम्मीदवार के लिए है.

महीनगांव व सिंघियाकुलामनी के पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

किशनगंज. किशनगंज प्रखंड अंतर्गत पैक्स चुनाव में नाम वापसी की अंतिम तिथि के बाद महीनगांव व सिंघियाकुलामनी के पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए है. सदर प्रखंड में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर मंगलवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि थी, जिसमें दो पंचायतों को छोड़ केवल आठ पंचायतों में ही पैक्स चुनाव होंगे. महीनगांव पैक्स से अरशद अंजुम निर्विरोध पैक्स अध्यक्ष चुने गए हैं, वहीं महीनगांव में सात सदस्य भी निर्विरोध चुने गये. वहीं सिंघिया कुलामनी पैक्स अध्यक्ष भी निर्विरोध चुने गये है..सीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि मंगलवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि थी. महीनगांव व सिंघिया कुलामनी में पैक्स का चुनाव नहीं होगा. ये दोनों पंचायत में निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है. अन्य आठ पंचायतों के लिए चुनाव होगा. निर्विरोध निर्वाचित होने वाले अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र बाद में दिया जाएगा. वहीं निर्विरोध निर्वाचित होने वाले अरशद ने कहा कि कोशिश रहेगी की किसानों को खाद मुहैया हो. मेरा प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं का नाम पैक्स में जुड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें