21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीक्षांत समारोह में गाइड प्रशिक्षुओं को दिया प्रमाणपत्र

पांच दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प के पश्चात मंगलवार को कन्या मध्य विद्यालय शेरमारी की प्रशिक्षण प्राप्त कैडरों को दीक्षांत समारोह आयोजित कर प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया

पांच दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प के पश्चात मंगलवार को कन्या मध्य विद्यालय शेरमारी की प्रशिक्षण प्राप्त कैडरों को दीक्षांत समारोह आयोजित कर प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. समारोह का उद्घाटन स्काउट के जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद, हरेराम निराला, गाइड शिक्षिका शमा तरन्नुम किरण, कंचन कुमारी, नूर हसन अंसारी, सोनी कुमारी, अनु कुमारी, नितेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर गाइड की 50 छात्राओं को स्कार्फ बैज व बगल प्रदान किया गया. प्रशिक्षण के दौरान स्काउट गाइड के प्रशिक्षुओं को परेड, प्राथमिक चिकित्सा, रस्सी द्वारा गांठ, प्रोजेक्ट की तैयारी व झंडा बांधने की विधि के साथ ही देश सेवा, समाज सेवा व नशा मुक्ति की शपथ दिलायी गयी.

कविता पाठ में अनोखी कुमारी रही प्रथम

कविता पाठ में भाग लेने वाली अनोखी कुमारी को प्रथम- रागिनी निखत को द्वितीय रही. सभी को प्राइज देकर पुरस्कृत किया गया. अखिल भारतीय साहित्य संस्कृति संस्था के अध्यक्ष साहित्यकार हरे राम निराला ने कहा कि कविता कहानी के माध्यम से बच्चों के अंदर स्वरचित कविता लिखने की ललक और प्रेरणा मिलेगी. अखिल भारतीय साहित्य संस्कृति संस्था के अध्यक्ष साहित्यकार हरे राम निराला ने कहा कि कविता कहानी के माध्यम से बच्चों के अंदर स्वरचित कविता लिखने की ललक और प्रेरणा मिलेगी. अखिल भारतीय साहित्य संस्कृति संस्था के अध्यक्ष साहित्यकार हरे राम निराला ने कहा कि कविता कहानी के माध्यम से बच्चों के अंदर स्वरचित कविता लिखने की ललक व प्रेरणा मिलेगी.

शराब के साथ बाइक सवार गिरफ्तार

अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए जगदीशपुर पुलिस ने कोकरा नदी पुल के पास से एक बाइक सवार को देशी व अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गोड्डा मोहनी डांड़े के अभिराम दास के रूप में की गयी है. गिरफ्तार तस्कर के पास से 20 बोतल अंग्रेजी शराब व 140 पाउच देशी शराब बरामद किया गया है. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. कार्रवाई में इंस्पेक्टर गणेश कुमार, एसआइ मुलायम प्रसाद यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें