21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: कल दोपहर बाद विराम लेगा नामधुन जाप, चरम पर पहुंचा श्रद्धालुओं का उत्साह

Darbhanga News:नगर तीर्थ श्यामा धाम में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर नजर आ रहा है

Darbhanga News: दरभंगा. नगर तीर्थ श्यामा धाम में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर नजर आ रहा है. माधवेश्वर परिसर सहित विश्वविद्यालय कैंपस भक्तों की भीड़ से सुबह से लेकर देर शाम तक पटा रहता है. गत रविवार को जोरदार भीड़ को देखते हुए आने वाले दिनों में भक्तों की संख्या में कमी आने का अनुमान था, लेकिन मंगलवार को ठीक इसके उलट नजारा देखने को मिला. आलम यह था कि दोपहर बाद से ही सड़कें भक्तों की भीड़ से पट गयी. आयकर चौराहा से मंदिर परिसर में प्रवेश पाना इतना कठिन हो गया था कि लोगों को दूसरे रास्तों का सहारा लेना पड़ा. उल्लेखनीय है कि अखंड नामधुन नवाह महायज्ञ अपने उत्तरार्द्ध की ओर पहुंच गया है. जैसे-जैसे इसके समापन की तिथि निकट आती जा रही है, भीड़ में इजाफा होता जा रहा है. बता दें कि आगामी 28 नवंबर को दोपहर 1.10 बजे के बाद नामधुन जाप अहर्निश चल रहे हवन की पूर्णाहूति के संग विराम लेगा. इसके पश्चात परंपरा के अनुसार भजन का आयोजन होगा. संध्या काल मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के तत्वावधान में समारोह के संग विश्व कल्याणार्थ इस महायज्ञ का समापन किया जायेगा.

किये गये व्यापक प्रबंध

नवाह महायज्ञ में संभावित भक्तों की भीड़ को देखते हुए इस वर्ष व्यापक प्रबंध किये गये. सुरक्षा से लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त कर्मियों को नवाह महायज्ञ के लिए तैनात किया गया. हालांकि करीब सवा दो कर्मियों व सेवा भाव से जुटे श्रद्धालुओं के बाद भी भीड़ को नियंत्रित करने में सबका पसीना छूट रहा है. समिति की प्रभारी सह सचिव मधुबाला सिन्हा ने बताया कि श्यामा मंदिर में आठ सुरक्षा गार्ड हैं. नवाह को ध्यान में रखते हुए 11 अतिरिक्त गार्ड लगाये गये हैं. दो दर्जन पंडितों के अलावा तीन दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं की अल्प वैतनिक टीम का सहयोग मिल रहा है. लगभग तीन दर्जन भक्त कीर्तन मंडली में सेवा दे रहे हैं.

भक्तों के लिए खुले हैं चारों गेट

नवाह महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर समिति ने इस अवधि में चारों गेट खोल रखा है. माधवेश्वर शिवालय के समीप के मुख्य द्वार के अलावा विश्वविद्यालय थाना के बगल का गेट खोल दिया गया है. वहीं अन्नपूर्णा मंदिर तथा कटहलबाड़ी की ओर बने गेट से भी श्रद्धालु आवागमन कर रहे हैं. भीड़ का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि इतने प्रवेश व निकास द्वार होने के बाद भी आवागमन में श्रद्धालुओं का कंधे से कंधा टकराता रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें