बोकारो, बीएसएल क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को सेल क्रिकेट चैंपियनशिप शुरू हुआ. सेक्टर चार स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये उद्घाटन मैच में राउरकेला स्टील प्लांट की टीम ने भद्रावती स्टील प्लांट की टीम को 70 रनों से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राउरकेला स्टील प्लांट की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट होकर 129 रन बनाये. टीम की ओर से सुबर्णा ने 29, ज्योतिर्मय ने 20 व राजीव ने नाबाद 18 रन बनाये. गेंदबाजी में भद्रावती स्टील प्लांट की ओर से योगेश, जगदीश एवं अनिल को दो-दो सफलता मिली. जवाबी पारी खेलने उतरी भद्रावती स्टील प्लांट की टीम 12.1 ओवर में 59 रनों पर सिमट गयी. टीम की ओर से योगेश ने नाबाद 19 व राघवेंद्र ने 15 रन बनाये. गेंदबाजी में राउरकेला स्टील प्लांट की ओर से बादल बेहरा ने चार रन देकर तीन विकेट लिए. जबकि शंकर व विकास को दो-दो सफलता मिली. वहीं दूसरे खेले गये मैच में बीएसएल की टीम ने एसआरयू की टीम को 10 विकटों से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआरयू की टीम ने 17.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 62 रन बनाये. टीम की ओर से लोकेश ने 16 व काशीनाथ ने 12 रन बनाये. गेंदबाजी में बीएसएल की ओर से नितेश तिवारी ने नौ रन देकर तीन व नीलेश ने 21 रन देकर दो विकेट लिए. जवाबी पारी खेलते हुए बीएसएल की टीम ने जीत के लिए जरूरी 67 रन 3.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए बना लिए. टीम की ओर से ईशान ने नाबाद 38 व मयूर ने नाबाद 19 रन बनाये. उधर ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में खेले गये पहले मैच में इस्को बर्नपुर की टीम ने दुर्गापुर स्टील प्लांट की टीम को पांच विकेट से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दुर्गापुर स्टील प्लांट की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 101 रन बनाये. टीम की ओर से देव्या ज्योति ने 35 , बहार अली खान ने 25 व देबप्रिया दत्ता ने 11 रन बनाये. गेंदबाजी में इस्को की ओर से राजेश पटेल ने 15 रन देकर 5 विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी इस्को की टीम ने जीत के लिए जरूरी 105 रन 15.1 ओवर में पांच विकेट खोकर बना लिए. टीम की ओर से मनोजकांत व अमरजीत ने 22 – 22 रन बनाये. गेंदबाजी में दुर्गापुर स्टील प्लांट की ओर से बहार अली खान ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं दूसरे खेले गए मैच में भिलाई स्टील प्लांट की टीम ने कॉरपोरेट ऑफिस दिल्ली की टीम को 10 विकेट से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कॉरपोरेट ऑफिस की टीम ने 16.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 51 रनों का स्कोर बनाया. टीम की ओर से सर्वाधिक 12 रन प्रशांत कुमार ने बनाए. भिलाई स्टील प्लांट की ओर से सुरेश ने सात रन देकर तीन विकेट लिए. जबकि कपिल व सुशील को दो-दो सफलता मिली. जवाबी पारी खेलते हुए भिलाई स्टील प्लांट की टीम ने 52 रनों के लक्ष्य को 5.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए बना लिए. इसके पूर्व चैंपियनशिप का उद्घाटन ईडी (एच आर) राजश्री बनर्जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर सीजीएम (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार, जीएम (नगर प्रशासन) एके अविनाश, एजीएम (स्पोर्ट्स) सुभाष रजक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है