बोकारो, सीबीएसई नेशनल साइंस एग्जीबिशन के लिए चिन्मय विद्यालय का दो मॉडल चयनित हुआ है. डीपीएस रांची में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर व सीनियर वर्ग में चिन्मय विद्यालय की टीम पहले पायदान पर रही. प्रतियोगिता में क्षेत्रीय कार्यालय पटना के अंतर्गत 32 स्कूलों की टीम ने 60 मॉडल का प्रदर्शन किया था. जूनियर कैटेगरी में चिन्मय विद्यालय की कक्षा आठवीं की आस्था शुक्ला व आकर्षिता झा शामिल थी. इनके मेंटर टीचर शुभम कुमार गुप्ता थे. प्रोजेक्ट का नाम ग्रीन थम इन स्मॉल स्पेश है. इसी तरह सीनियर कैटेगरी में कक्षा दस के अभ्यान नारायण कश्यप व केशव अग्रवाल शामिल है. मेंटर टीचर श्रेया गुप्ता थी. प्राजेक्ट का नाम स्मार्ट स्कारेक्रोव था. चिन्मय विद्यालय के सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य सूरज शर्मा व उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार ने विजेता प्रतिभागियों व उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को बधाई दी. कहा कि यह बोकारो के लिए गर्व का विषय है कि चिन्मय विद्यालय के दो प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किये जायेंगे.
डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने ली संविधान की रक्षा की शपथ
बोकारो, दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो में मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया. छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के साथ मिलकर संवैधानिक प्रावधानों और नियमों के अनुपालन व इसकी रक्षा की शपथ ली. साथ ही बच्चों ने डॉ भीमराव आंबेडकर की तस्वीर बनायी और चित्रकारी करते हुए पोस्टर आदि भी तैयार किये. विद्यालय के प्राचार्य डॉ ए एस गंगवार व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है