13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीपीएल सीजन 6.0 काे लेकर खिलाड़ियों की लगी बोली

10 टीमें होंगी शामिल, हर टीम में खरीदे गये 13-13 खिलाड़ी

दुमका. सदर प्रखंड के चांदनी चौक धनबारी में प्रखंड प्रीमियर लीग यानी पीपीएल काे लेकर खिलाड़ियों का ऑक्शन हुआ. शुभारंभ आयोजन समिति के महफूज अंसारी, जहांगीर अंसारी, शमीम अंसारी व गफूर अंसारी न किया. पीपीएल के अध्यक्ष मो हसन अंसारी, सचिव मो मुजम्मिल हुसैन, उपाध्यक्ष अब्दुल रशीद, कोषाध्यक्ष महताब अंसारी, सह सचिव अख्तर अंसारी, पर्यवेक्षक नेमुल अंसारी, संयोजक फुरकान अंसारी द्वारा आक्शन किया गया, शिकारीपाड़ा प्रखंड से कोल्हाबाजार, ढाका, ढेवाड़ीह, दुधानी, मोहलपहाड़ी, बरमसिया, काठीकुड प्रखंड से मधुबन, आस्ताजोड़ा, कोदारछाला कदमा, लखनपुर, मंगलपुर, कौड़िया, आमगाछी, दुमका प्रखंड से मुड़ाबहाल, श्री अमड़ा, गंधरकपुर, पाटशिमला, आसनबनी, राजबांध, बड़तल्ली, गांदो, मुर्गाबनी, धनवारी, चिरुड़ीह, जराडीह दोमहानी, मुरभंगा, सगरभंगा, धामना, आसनसोल, कालीपाथर के खिलाड़ियों ने भाग लिया. ऑक्शन को लेकर 130 खिलाड़ियों ने फॉर्म भरा हुआ था. पीपीएल 6.0 में कुल 10 टीमें भाग लेंगी. इसके लिए प्रत्येक टीम द्वारा 13-13 प्लेयर खरीदे गये. वहीं सीजन 6 आक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में सिद्धार्थ किशोर 1120 प्वांट में रेडबुल बैरियर ने खरीदा गया. प्रखंड प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज आठ दिसंबर को होगा. मौके पर निसार 11 के कप्तान जामी अंसारी व ऑनर निसार अंसारी, सोनम 11 के कप्तान मंजूर अंसारी व ऑनर मिफताउल अंसारी, बीके स्टार के कप्तान सलमान अंसारी व ऑनर बिलाल अंसारी, रेडबुल बैरियर के कप्तान आई अंसारी व ऑनर हजरत अंसारी, पैंथर-11 के कप्तान अब्दुल रहीम अंसारी व ऑनर छोटू अंसारी, रॉकिंग बैरियर के कप्तान मुजफ्फर अंसारी व ऑनर अलाउद्दीन अंसारी, सयाकत-11 के कप्तान इमरान अंसारी व ऑनर सयाकत अंसारी, लाइटिंग डॉल्फिन एक्सप्रेस के कप्तान वसीम अंसारी व ऑनर नसीम अंसारी, चैलेंजर-11 के कप्तान अली अंसारी व ऑनर वाहिद अंसारी तथा सोनू स्टार के कप्तान इरफान अंसारी व ऑनर सोनू खान मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें