Maharashtra CM Suspense : महाराष्ट्र का नया सीएम कौन होगा? यह अब भी सवाल बना ही हुआ है. महायुति गठबंधन में विचार-विमर्श के बीच बीजेपी ने संकेत दिया है कि राज्य में मुख्यमंत्री पद के लिए बिहार के फार्मूले को दोहराने का कोई सवाल ही नहीं है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है.
महाराष्ट्र में नहीं चलेगा बिहार वाला फार्मूला: प्रेम शुक्ला
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, ”बिहार में नीतीश कुमार को सीएम बनाने की घोषणा चुनाव से पहले की गई थी. महाराष्ट्र में बिलकुल अलग चुनाव लड़ा गया है. शिवसेना के साथ इस तरह की बात चुनाव पूर्व नहीं की गई. हमने बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) के साथ गठबंधन किया ताकि बीजेपी राज्य में पैठ बना सके. महाराष्ट्र में बिहार वाली बात दोहराने का कोई सवाल ही नहीं है”
बिहार में लागू मॉडल महाराष्ट्र के लिए सही नहीं : प्रेम शुक्ला
प्रेम शुक्ला ने इंडियन एक्सप्रेस से भी बात की. उन्होंने कहा कि बिहार में लागू मॉडल महाराष्ट्र के लिए सही नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे पास यहां एक मजबूत संगठनात्मक आधार और नेतृत्व है. सबसे बड़ी बात यह है कि पार्टी ने चुनावों के बाद एकनाथ शिंदे को सीएम के रूप में आगे का कार्यकाल सौंपने की बात नहीं की. इसके अलावा, शीर्ष नेतृत्व ने पूरे चुनावों में कहा कि सीएम पर फैसला चुनावी नतीजों पर आधारित होगा.
Read Also : Maharashtra New CM : महाराष्ट्र का नया सीएम कौन? एकनाथ शिंदे के इस्तीफे के बाद बड़ा सवाल
चुनाव से पहले सीएम को लेकर कोई वादा नहीं किया: रावसाहेब दानवे
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के चुनाव समन्वयक रावसाहेब दानवे की भी प्रतिक्रिया सीएम पद को लेकर आई. उन्होंने शिवसेना के कुछ नेताओं के दावों को खारिज कर दिया. दावा किया जा रहा था कि विधानसभा चुनाव से पहले शिंदे को शीर्ष पद का वादा किया गया था. उन्होंने कहा, ”मुख्यमंत्री चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दो पार्टियों ने पहले ही अपने विधायक दल के नेता नियुक्त कर दिए हैं. बीजेपी जल्द ही एक नेता का चयन करेगी.