पोटका.
युवा संस्था (यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन) और वीमेन गेनिंग ग्राउंड कंसोर्टियम (क्रिया नयी दिल्ली) ने संयुक्त रूप से पोटका प्रखंड की पोड़ाडीहा पंचायत के चांपी गांव में जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ 16 दिवसीय अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर बैलून उड़ाकर और लड़कियों के फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर असमानता से समानता, सबकी गिनती एक समान का संदेश दिया गया. यहां प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर अंजना देवगम ने कहा कि जेंडर असमानता, भेदभाव और हिंसा को मिटाने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा. आज के समय में ऑनलाइन स्पेस और खेल के क्षेत्र में महिलाओं के साथ होने वाले शोषण और उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं. लड़कियों पर नियंत्रण, निगरानी, ब्लैकमेल और धोखाधड़ी जैसे कारणों से कई लड़कियां इन क्षेत्रों में आगे नहीं बढ़ पाती हैं.फुटबॉल टूर्नामेंट में डुकुरडीहा की टीम बनी विजेता:
देवगम ने कहा हमें ट्रांसजेंडर, विकलांग व्यक्तियों और महिलाओं सहित सभी के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने की आवश्यकता है. फुटबॉल टूर्नामेंट में डुकुरडीहा की टीम विजेता बनीं और जूनियर गर्ल्स टीम हेसलबिल की लड़कियां उपविजेता रहीं, बेस्ट गोलकीपर पूजा नायक व बेस्ट खिलाड़ी पूजा सोरेन बनी. रेफरी के रूप में पंचायत समिति सदस्य उर्मिला सरदार ने सहयोग किया. कार्यक्रम को संचालन करने में यंग गर्ल लीडर मोनिका सरदार ने सहयोग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है