22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिषेक बनर्जी को पार्टी में दबाने की हो रही कोशिश, नहीं मान सकते : हुमायूं

सोमवार को कालीघाट में हुई तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कर दिया था कि पार्टी के नेता जहां मर्जी जायें

कोलकाता. सोमवार को कालीघाट में हुई तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कर दिया था कि पार्टी के नेता जहां मर्जी जायें, लेकिन बयान देने से बचें. इस बीच, मंगलवार को ही भरतपुर से तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर ने विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए विवादित बयान देकर चर्चा में आ गये.

उन्होंने कहा कि अभिषेक बनर्जी तृणमूल के राष्ट्रीय नेता हैं. इससे साफ है कि वह दिल्ली के दायित्व में रहेंगे. जिस दिन उन्हें राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया, वह पार्टी में दूसरे नंबर के नेता बन गये. ममता बनर्जी, अभिषेक सहित सभी की नेता हैं. कबीर ने कहा कि मुख्यमंत्री के आसपास कुछ नेता मंडराते रहते हैं. वह उनका कितना भला चाहते हैं, लंबे समय तक बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, इसे लेकर उनके मन में काफी संदेह है. जिनके पास अभी क्षमता है, वह पार्टी के लिए क्या कर रहे हैं. सीएम के पास अपनी जगह बनाये रखने के लिए उनका कान भरते रहते हैं. ऐसे लोगों को 2026 में जवाब मिल जायेगा. हुमायूं कबीर ने कहा : वह अभिषेक बनर्जी को नेता मानते हैं. तृणमूल यदि हमें आनेवाले समय में टिकट नहीं देती है, तो अगर जिंदा रहा, तो इसका भी जवाब वह देंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी में अभिषेक बनर्जी को दबाया जा रहा है. यह सही नहीं हो रहा है. अभिषेक बनर्जी में सत्ता संभालने की योग्यता है. उन्हें यदि दबाने की कोशिश की गयी, तो वह इसे नहीं मान सकते हैं

पार्टी के कुछ पुराने नेताओं पर साधा निशाना

हुमायूं कबीर ने कुछ पुराने नेताओं पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह अपने स्वार्थ के लिए राजनीति नहीं करते हैं. लेकिन कुछ नेता अपना स्वार्थ पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री को गलत सलाह दे रहे हैं. मुर्शिदाबाद जिले का दायित्व जिनके पास हैं, वह अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए यह सब कर रहे हैं. इस समय जिले का दायित्व मेयर व मंत्री फिरहाद हकीम के पास है. इसके पहले भी विधायक हुमायूं कबीर ने अभिषेक बनर्जी को उपमुख्यमंत्री व फुल टाइम पुलिस मंत्री बनाने की मांग कर चुके हैं. उनके बयान पर अनुशासनात्मक कमेटी के एक सदस्य ने कहा कि हुमायूं कबीर के बयान के बारे में जानकारी मिली है. पार्टी उन पर नजर रख रही है. सही समय पर इस पर फैसला लिया जायेगा. मुख्यमंत्री से हरी झंडी मिलते ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें