सरायकेला.
राज्य की भगौलिक स्थिति बदलती जा रही है. बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ छिड़ा आंदोलन अंजाम तक पहुंचाया जायेगा. बांग्लादेशी घुसपैठियों को राज्य से बहार निकाला जायेगा. इसके लिए जनवरी माह से उलगुलान छेड़ा जायेगा. उक्त बातें पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित संविधान दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. चंपाई ने कहा कि भारत देश की सुरक्षा कवच बाबा साहब की बनायी गयी संविधान है. इसमें छेड़छाड़ कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.इंडिया गठबंधन घुसपैठियों को 550 रुपये में गैस सिलिंडर देने की बात कहीचंपाई सोरेन ने कहा कि कांग्रेस अपने चुनावी रैली में खुलेआम 550 रुपये में बांग्लादेशी घुसपैठिये को गैस सिलिंडर देने की बात कही है. संताल में आदिवासी-मूलवासियों की संख्या लगातार घट रही है. जबकि बांग्लादेशी घुसपैठियों की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है. राजमहल, पाकुड़ में बंगलादेशी घुसपैठियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. कई आदिवासी बहुल गांवों की जमीन पर बांग्लादेशियों ने कब्जा जमा लिया है.राजनीति में आना-जाना लगा रहता है
चंपाई ने विस चुनाव के रिजल्ट पर कहा कि राजनीति में आना-जाना लगा रहता है. पर आदिवासियों की जमीन व बहू-बेटियों की प्रतिष्ठा बचाना हमारा दायित्व है. समाज को बचाने के लिए आगे आना होगा. इसकेलिए जनांदोलन करना पडे़ तो करेंगे.
समाज को जगाने के लिए करेंगे हूल का आगाज : मंडल मुर्मू
वीर सिदो कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू ने संबोधित करते हुए कहा कि संविधान में आदिवासी-मूलवासी को काफी अधिकार मिला है. जल, जंगल व जमीन के लिए पूर्वज शहीद हुए हैं. कहा कि संताल परगना में आदिवासी-मूलवासी को वोट बैंक के रूप में सोच कर झामुमो शहीदों के नाम पर राजनीति करता है. संताल हित के लिए जनवरी से हूल का आगाज करेंगे. समाज को जगाने का काम करेंगे. कार्यक्रम को रमेश हांसदा, उदय सिंहदेव ने भी संबोधित किया. मौके पर पप्पू वर्मा, राजा सिंहदेव, निरंजन मिश्रा, लीपू महांती, टुलू आचार्य, वकील सोरेन, मीनाक्षी पट्टनायक, बद्री दारोघा, राजकुमार सिंह, बीजू दत्ता, रितिका मुखी, रामदास, राकेश सिंह, राकेश मिश्रा उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है