22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : विधायक राज सिन्हा ने गिनायीं प्राथमिकताएं, कहा- शिक्षा, रोजगार के लिए पलायन पर रोक लगाने का करेंगे गंभीर प्रयास

धनबाद विधायक बोले : कोयलांचल को शिक्षांचल बनाना होगी प्राथमिकता, रंगदारों, अपराधियों पर नकेल के लिए दिल्ली तक जायेंगे, पानी, बिजली की समस्या के समाधान के लिए सीएम से मिलेंगे

धनबाद जिला के नवनिर्वाचित विधायकों की क्या होगी प्राथमिकता. क्षेत्र का विकास कैसे करेंगे. क्या है चुनौतियां. इन विषयों पर प्रभात खबर यहां के विधायकों से बातचीत शृंखला में प्रकाशित की जायेगी. पेश है आज धनबाद के विधायक राज सिन्हा से प्रभात खबर के विशेष संवाददाता संजीव झा से बातचीत का अंश.

सवाल :

आप लगातार तीसरी बार धनबाद विधानसभा से चुनाव जीतने में सफल हुए हैं. इस बार क्या होगी प्राथमिकता ?

जवाब :

इस बार कोयलांचल को शिक्षांचल बनाने की कोशिश होगी. रोजगार, शिक्षा के लिए धनबाद जिला से हो रहे पलायन को रोकने के लिए हर स्तर पर प्रयास करेंगे. यहां के दूसरे जन प्रतिनिधियों से भी बातचीत करेंगे. धनबाद को शिक्षा का हब बनाने का समय आ गया है. यहां इसकी अपार संभावनाएं भी है.

सवाल :

चुनाव प्रचार के दौरान आपने कहा था कि धनबाद में या तो अपराधी रहेंगे या राज सिन्हा, इस विषय पर क्या कहेंगे ?

जवाब :

मैं आज भी अपने बयान पर कायम हूं. जिस तरह से यहां पर रंगदारी के लिए छोटे-छोटे व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है. अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. उसे रोकने के लिए पहले सीएम से मिलेंगे. अगर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो यहां के अन्य विधायकों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री से मिल कर कार्रवाई की मांग करेंगे. हस्तक्षेप करने की अपील करेंगे.

सवाल :

धनबाद के लोगों को हर दिन पानी, बिजली संकट से जूझना पड़ रहा है. इसके निदान के लिए क्या करेंगे ?

जवाब :

धनबाद में पानी संकट के निदान के लिए वर्ष 2019 में रघुवर सरकार में ही कई योजनाओं का शिलान्यास कराया था. लेकिन, हेमंत सरकार ने इन योजनाओं पर रोक लगा दी या धीमी करा दी. इस बार सरकार गठन के तुरंत बाद सीएम से मिल कर मैथन जलापूर्ति योजना फैज टू व झरिया जलापूर्ति योजना में तेजी लाने की मांग करेंगे.

सवाल :

एसीबी जांच के नाम पर शहर की 37 सड़कों का निर्माण एवं मरम्मत कार्य कई वर्षों से ठप है, इस विषय पर क्या करेंगे?

जवाब :

इस मामले को लेकर पहले भी सीएम से मिल चुके हैं. सदन में भी उठाये थे. एसीबी के वरीय अधिकारियों से भी मिल चुके हैं. अब फिर नये सिरे से इस मामले को उठायेंगे. सड़कों की मरम्मत व नवीकरण हर हाल में कराया जायेगा.

सवाल :

विस चुनाव में भाजपा का धनबाद, बोकारो में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा, क्या कहेंगे?

जवाब :

चुनाव परिणाम बेहतर नहीं आया. इस विषय पर पार्टी के फोरम पर बातचीत होगी. निश्चित ही पार्टी इसकी समीक्षा करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें