कथित रूप से समलैंगिकता मामले में पकड़े गये धनसार की महिला और नाबालिग लड़की के मामले ने मंगलवार को नया रूप से लिया है. टुंडी के महाराजगंज से रेस्क्यू की गयी नाबालिग ने मंगलवार को सीडब्ल्यूसी धनबाद के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया. नाबालिग ने उस महिला पर बहला-फुसला कर अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया है. नाबालिग के बयान के आधार पर सीडब्ल्यूसी ने धनसार पुलिस को इस मामले में अपहरण का मामला दर्ज करने काे कहा है. उक्त नाबालिग एसएसएलएनटी उच्च विद्यालय में 10वीं की छात्रा है. उसने बताया कि उसे फुसलाने वाली महिला महाराजगंज क्षेत्र में किसी कंपनी की दवाइयों नेटवर्क मार्केटिंग करती है. इसके लिए वह कम उम्र की लड़कियों का इस्तेमाल करती है. और दो लड़कियां उक्त महिला के लिए महाराजगंज में काम करती हैं. वहीं बयान दर्ज कराने के बाद नाबालिग अपने परिजनों के साथ जाने को तैयार हो गयी. इसके बाद उसे उसकी मां को सौंप दिया गया. दूसरी ओर महिला के धनसार निवासी भाई ने भी सीडब्ल्यूसी के समक्ष बयान दिया है. उसने बताया कि उसकी बहन गलत दवाइयां बेचती है. बिहार के जमुई जिला में उसकी ससुराल है. मामला उजागर होने के बाद वह जमुई चली गयी है.
नाबालिग के परिजन दर्ज नहीं करा रहे प्राथमिकी :
दूसरी ओर इस मामले में नाबालिग लड़की के परिजन पुलिस के समक्ष किसी भी प्रकार की शिकायत करने को तैयार नहीं हैं. पुलिस और सीडब्ल्यूसी परिवार एक बार भी फिर समझाकर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तैयार करेंगे. सिविल सर्जन को लिखा पत्र : नाबालिग के बयान के आधार पर सीडब्ल्यूसी ने सिविल सर्जन से इस दवा कंपनी पर रिपोर्ट मांगी है. अगर यह दवाइयां प्रतिबंधित होगी, तो उस पर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है