शहर में चल रहे आश्रय गृह के व्यवस्था में मंगलवार को सुधार दिखने लगा. यहां अव्यवस्था से सबंधित खबर प्रभात खबर के मंगलवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी. सोमवार को प्रभात खबर की टीम ने शहर के दो आश्रय गृह की पड़ताल की थी. इसमें स्टील गेट में सुपर स्पेशियलिटी परिसर में बने आश्रय गृह में कंबल, चादर होने के बावजूद लोगों को नहीं दिया जा रहा था. वहीं महिला आश्रय गृह में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी. महिला आश्रय गृह में लाइट जाने के बाद अंधेरा हो जा रहा था. यहां सुरक्षा का भी कोई इंतज़ाम नहीं था. खबर छपने के बाद स्टील गेट में सुपर स्पेशियलिटी परिसर में बने आश्रय गृह में लोगों को कंबल मिलने लगा. संचालक से बात चीत पर उसने बताया कि अब लोगो को आने के साथ चादर व कंबल दे दिया जा रहा है. मंगलवार को यहां बाहर से रेलवे की परीक्षा देने आये छात्र भी रुके हुए थे. वहीं महिला आश्रय गृह में किसी ने गेट नहीं खोला. आवाज देने के बाद भी अंदर से किसी की आवाज नहीं आयी. मेन गेट पर अंदर से ताला बंद मिला.
यह भी पढ़ें
उद्यान विभाग बीबीएमकेयू परिसर में करेगा बागवानी
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की ओर से जिला उद्यान विभाग को विश्वविद्यालय परिसर को बागवानी करने के लिए पत्र लिखा गया है. जिला उद्यान पदाधिकारी जनार्दन शर्मा ने बताया कि पत्र में विश्वविद्यालय परिसर व कुलपति आवास में फूल व इंडोर पौधे लगाने की जरूरत के बारे में लिखा है. यह काम रांची मुख्यालय से मंजूरी मिलते ही शुरू कर दिया जायेगा. श्री शर्मा ने बताया कि सबसे पहले जिला कार्यालय अपना इंजीनियर विश्वविद्यालय में भेजेगा. इसके बाद उद्यान विभाग बजट बना कर रांची मुख्यालय भेजेगा. रांची से बजट पास होकर आने के बाद विश्वविद्यालय परिसर के साथ साथ अन्य आवश्यक जगहों पर पौधा व फूल लगाने का काम शुरू होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है