संवाददाता, कोलकाता
आरजी कर अस्पताल कांड में करीब ढाई महीने पहले सीबीआइ ने टाला थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी अभिजीत मंडल को गिरफ्तार किया था. अब टाला पुलिस स्टेशन के पूर्व ओसी अभिजीत मंडल ने जमानत के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. यह मामला हाइकोर्ट के न्यायाधीश अरिजीत बनर्जी की खंडपीठ में दायर किया गया है, जिस पर इसी सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है.
गौरतलब है कि नौ अगस्त को आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल से एक जूनियर महिला डॉक्टर का शव बरामद हुआ था. इसके 24 घंटे के अंदर पुलिस ने एक सिविक वॉलंटियर संजय राय को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन, पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गयी थी और फिर हाइकोर्ट ने घटना की सीबीआइ जांच का आदेश दिया. कई दौर की पूछताछ के बाद, सीबीआइ ने 14 सितंबर को आरजी कर अस्पताल के पूर्व अध्यक्ष संदीप घोष और टाला पुलिस स्टेशन के पूर्व ओसी अभिजीत मंडल को गिरफ्तार किया था. सीबीआइ के मुताबिक, उन दोनों लोगों को सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उस गिरफ्तारी को करीब ढाई महीने बीत चुके हैं. अब टाला थाने के पूर्व ओसी ने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
अब देखना है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय उनकी जमानत याचिका मंजूर करती है या नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है