DHANBAD NEWS : भारतीय संविधान की शक्ति उसके उद्देश्य, उसमें वर्णित सामाजिक, आर्थिक न्याय की परिकल्पना समझने का इससे अच्छा अवसर कोई नहीं हो सकता. ऐसे तो हम रोज संविधान के प्रावधानों के तहत ही काम करते हैं, परंतु वर्ष में एक दिन ऐसा भी होता है, जिसमें हम अपने संविधान के प्रति निष्ठा प्रकट करने के लिए एक जगह एकत्रित होते हैं. आज हम लोगों ने संविधान की शपथ ली है और उसके प्रस्तावना को पढ़ा है. ये बातें धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी ने मंगलवार को संविधान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कही. कार्यक्रम में धनबाद के तमाम न्यायिक पदाधिकारी, विधिक स्वयंसेवक, सिविल कोर्ट कर्मचारी, बार एसोसिएशन के अधिवक्ता और उपस्थित अधिकारियों ने संविधान के प्रस्तावना को न्यायाधीशों के संग पढ़ा और संविधान के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट की. वहीं बार एसोसिएशन में भी अधिवक्ताओं ने संविधान की शपथ ली और प्रस्तावना को पढ़ा. मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अवर न्यायाधीश राकेश रोशन ने कहा कि संविधान दिवस के अवसर विभिन्न स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग आयोजित की जायेगी, जिसमें बच्चे मौलिक अधिकारों के संबंध में अपने विचार व्यक्त करेंगे. इस मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश टी हसन, श्रम न्यायालय के जज प्रेमलता त्रिपाठी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीकांत पाठक, स्वयंभू ,एसएन मिश्रा, प्रभाकर सिंह,पारस कुमार सिन्हा, संजय कुमार सिंह कुलदीप मान, राकेश कुमार, नीरज विश्वकर्मा, साकेत कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव त्रिपाठी, अवर न्यायाधीश निताशा बारला, एसए नायर, ऐंजोलिना जोन, सत्यभामा, एम जेड तारा, सिविल जज श्वेता कुमारी, निर्भय प्रकाश, संतोषनी मुर्मू , रजिस्ट्रार आइजेड खान, धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय, महासचिव जितेंद्र कुमार समेत एलएडीसीएस डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक काउंसिल नीरज गोयल, शैलेंद्र झा, स्वाति कुमारी, मुस्कान चोपड़ा, डालसा के पैनल अधिवक्ता पारा लीगल वालंटियर राजेश कुमार सिंह, डिपेंटी कुमारी गुप्ता, हेमराज चौहान, बसंत द्विवेदी, किशोर रविदास, पंकज वर्मा, अरविंद प्रसाद अनामिका सिंह, गीता कुमारी, प्रदीप रवानी, ओम प्रकाश दास,चंदन कुमार, सिविल कोर्ट कर्मचारी मनोज कुमार, सौरव सरकार, अरुण कुमार, संतोष कुमार,अनुराग पांडे, शमशेर आलम, महबूब आलम, विनय राणा, सुदीप कुमार, नाजिर अनिल कुमार, अमित तिर्की, संजय रक्षित, सतीश कुमार, कुमार अरविंद, अनूप सहाय, शाकिब, रणधीर कुमार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है