Jay Bhattacharya : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगली सरकार को लेकर एक्शन में हैं. एक और भारतीय मूल के अमेरिकी को बड़ी जिम्मेदारी ट्रंप ने दी है. डॉ. जय भट्टाचार्य को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के डायरेक्टर के रूप में नॉमिनेट उनकी ओर से किया गया है. इस संबंध में ट्रंप वॉर रूप नाम के एक सोशल मीडिया हैंडल की ओर से जानकारी दी गई है. इसपर जय भट्टाचार्य ने खुशी जताई है.
Who is Jay Bhattacharya : कौन हैं डॉ. जय भट्टाचार्य जानें
- 56 वर्षीय जय भट्टाचार्य स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में हेल्थ पॉलिसी के प्रोफेसर हैं.
- जय भट्टाचार्य नेशनल ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक रिसर्च में रिसर्च एसोसिएट और हूवर इंस्टीट्यूशन, स्टैनफोर्ड इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक पॉलिसी रिसर्च और फ्रीमैन स्पोगली इंस्टीट्यूट में सीनियर फेलो भी हैं.
- भट्टाचार्य ने अक्टूबर 2020 में एक खुला पत्र लिखा था. इसमें तर्क दिया गया था कि लॉकडाउन से महत्वपूर्ण और स्थायी नुकसान हुआ है. कोरोना काल के समय अमेरिकी कोविड पॉलिसी की जमकर आलोचना की थी.
- कोविड मामले में सवाल उठाने के लिए उनकी बड़ी फजीहत हुई. ट्विटर ने भट्टाचार्य पर कार्रवाई करते हुए उनके ट्विटर हैंडल को ब्लॉक कर दिया था.
- डॉ जय भट्टाचार्य का जन्म बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुआ.
- भट्टाचार्य, ट्रंप द्वारा शीर्ष प्रशासनिक पद के लिए नामित होने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बन गए हैं.
Read Also : Tulsi Gabbard : कौन हैं तुलसी गबार्ड ? हिंदू महिला जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप ने दी अहम जिम्मेदारी
डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की, ‘‘मुझे जय भट्टाचार्य, एम.डी., पी.एच.डी. को एनआईएच के निदेशक के रूप में नामित करके बहुत खुशी हो रही है. डॉ. भट्टाचार्य रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर के साथ मिलकर देश के मेडिकल रिसर्च की दिशा में अहम काम करेंगे. वे स्वास्थ्य में सुधार लाने और लोगों का जीवन बचाने वाले महत्वपूर्ण रिसर्च की दिशा में काम करेंगे.’’