22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya Bomb Blast : गया में जोरदार बम धमाका, दो बच्चे घायल, एक का हाथ फटा

Gaya Bomb Blast : घायलों में 10 वर्षीय बादल कुमार व 15 वर्षीय लक्ष्मण कुमार नाम हैं. दोनों घायल बच्चे स्वर्गीय रंजन कुमार के पुत्र हैं. घायल बच्चों का जेपीएन अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मगध मेडिकल भेजा गया है.

Gaya Bomb Blast : गया. गया शहर में बुधवार की सुबह एक जोरदार बम धमका हुआ. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबीघा डाक स्थान के पास कचरे के ढेर में हुए इस बम धमाके में दो बच्चे बुरी तरह घायल हो गये. दोनों बच्चे को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों बच्चों की हालत नाजुक है. इस धमाके में एक बच्चे का हाथ फट गया है. बताया जा रहा है कि कचरा चुनने के दौरान एक थैली को पटकने से यह बम ब्लास्ट हुआ है. घायलों में 10 वर्षीय बादल कुमार व 15 वर्षीय लक्ष्मण कुमार नाम हैं. दोनों घायल बच्चे स्वर्गीय रंजन कुमार के पुत्र हैं. घायल बच्चों का जेपीएन अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मगध मेडिकल भेजा गया है.

Gaya 3
Gaya bomb blast : गया में जोरदार बम धमाका, दो बच्चे घायल, एक का हाथ फटा 2

दूर तक पहुंची धमाके की आवाज

बताया जाता है कि विस्फोट की आवाज काफी तेज थी और काफी दूर तक गई. स्थानीय लोगों की मानें तो जिस तरह विस्फोट के दौरान आवाज हुई, उससे बड़ी घटना की आशंका को लेकर इलाके के लोग डर गए थे. धमाके की सूचना पुलिसवालों को भी मिली है. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे कोतवाली थाना की पुलिस जांच में जुटी है. बम किस प्रकार का था, इसकी जांच में पुलिस की टीम जुट गई है. मौके पर एफएसएल और बम निरोधक दस्त को भी बुलाया गया है. एएसपी पीएन शाहू ने बताया कि पुलिस ने कचरे के ढेर को सील कर आसपास पूछताछ की, लेकिन फिलहाल ब्लास्ट का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. जांच चल रही है. इस इलाके में अक्सर कचरा फेंका जाता है, जिसमें कई बार खतरनाक चीजें होती हैं. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमाके की वजह कोई विस्फोटक पदार्थ था या कुछ और.

एक सप्ताह पहले भी फटा था बम, संचालक के उड़े थे हाथ

एक सप्ताह पहले भी गया शहर के एक कबाड़ी दुकान में बम विस्फोट हुआ था. बम विस्फोट होने से कबाड़ी दुकान का संचालक घायल हो गया था. बम विस्फोट से उसके दोनों हाथ में गहरा जख्म हुआ था. एक हाथ की हथेली की कुछ अंगुलियां उतर गईं थी. उस विस्फोट की भी आवाज काफी तेज थी और काफी दूर तक गई थी. फिलहाल घायल कबाड़ी दुकानदार का इलाज भी मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

Also Read: Airport in Bihar: बिहार से दुबई जाना अब होगा आसान, इन दो एयरपोर्ट से अगले साल अंतरराष्ट्रीय उड़ान संभव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें