Gold Silver Price in Muzaffarpur: लग्न शुरू होते ही सोना व चांदी के भाव में कमी आने से सर्राफा मंडी में व्यवसायियों ने तो बाजार में खरीदारों को थोड़ी राहत मिली है. लेकिन इस नवंबर महीने की शुरुआत से लेकर अभी तक सोना व चांदी के भाव में उतार चढ़ाव का खेल लगातार जारी है. इसको लेकर ग्राहकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. जब एक बार में दो हजार रुपये का भाव में कमी होती है तो वह और इंतजार की सोचते हैं, इस बीच एक दो दिन में भाव में एक हजार रुपये की तेजी हो जाती है. मंगलवार को सोना के भाव में 2000 रुपये प्रति दस ग्राम तो चांदी के भाव में 3000 रुपये प्रति किलो तक कमी आयी है.
ये है ताजा रेट
मंगलवार को 24 कैरेट सोना का भाव 81,000 से घटकर 79,000 तो 22 कैरेट का भाव 74,500 से घटकर 72,700. वहीं 18 कैरेट सोना का भाव 64,800 रुपये रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. चांदी का भाव 93000 से घटकर 90,000 रुपये प्रति किलो पर आ गया. बता दें कि नवंबर के पहले दो सप्ताह में सोना के भाव में 4400 रुपये प्रति दस ग्राम तो चांदी की कीमत में 10,000 रुपये प्रति किलो कमी आयी है. जहां एक नवंबर को 24 कैरेट सोना का भाव 82, 400 रुपये से घटकर 78,000 रुपये तो 22 कैरेट सोना का भाव 75,800 रुपये से घटकर 71,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है.
ALSO READ: Muzaffarpur News: गोबरसही गुमटी बंद करने के दौरान नोकझोंक, छात्रा को लगी चोट
12 नवंबर को दो हजार रुपए की गिरावट
18 कैरेट सोना का भाव 67,600 रुपये से घटकर 63,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. वहीं चांदी का भाव 1,01,000 रुपये प्रति किलो से घटकर 91,000 रुपये प्रति किलो पर आ गया है. दो नवंबर को सोना के भाव में 1400 रुपये तो चांदी के भाव में 3000 रुपये की गिरावट हुई. वहीं नौ नवंबर को सोना में 1000 रुपये व चांदी में 5000 रुपये की गिरावट हुई. 12 नवंबर को सोना व चांदी दोनों के भाव में दो-दो हजार रुपये की गिरावट आयी है.