Son of Sardar और अतिथि तुम कब जाओगे जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन करने वाले अश्विनी धीर और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके 18 साल के बेटे जलज धीर का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया है. दरअसल, यह हादसा 23 नवंबर, 2024 की सुबह मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे विले पार्ले के पास हुआ था.
क्या है पूरा मामला?
जलज धीर अपने तीन दोस्तों साहिल मेंधा, सार्थ कौशिक और जेडन जिमी के साथ ड्राइविंग के लिए घर से निकले थे. इसी दौरान उन्हीं में से ड्राइव करने वाला दोस्त साहिल नशे में धुत था, जिसकी वजह से उन्होंने मुंबई के विले पार्ले के सहारा होटल के पास बने डिवाइडर पर ही कार चढ़ा दी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे में जलज के साथ उनके एक और दोस्त की जान चली गई है.
जलज धीर का दोस्त गिरफ्तार
जलज धीर के दोस्त साहिल और जेडन फ्रंट सीट पर बैठे थे, जिसकी वजह से उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी, लेकिन जलज इस हादसे में बुरी तरह घायल हो गए. इसके बाद उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद जिमी की शिकायत के बाद पुलिस ने उनके 18 साल के दोस्त साहिल को गिरफ्तार कर लिया है.
Also Read: Son of sardar 2 अजय देवगन की नई फिल्म में ‘गली बॉय’ की किस अभिनेत्री की होगी एंट्री? जानिए!