20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: वक्फ संशोधन बिल पर राजद विधायकों का भारी हंगामा, एनडीए सरकार पर लगाया आरोप

Bihar: बिहार विधानसभा में राजद विधायकों ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ जमकर हंगामा किया. राजद ने आरोप लगाया कि सरकार इस बिल के माध्यम से मुस्लिम पर्सनल लॉ में हस्तक्षेप करना चाहती है.

Bihar: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन बुधवार को मुख्य विपक्षी पार्टी राजद सहित महागठबंधन में शामिल अन्य दलों के विधायकों ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ भारी हंगामा किया. राजद के विधायकों ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल केंद्र सरकार वापस ले. नीतीश कुमार इस पर चुप्पी तोड़ें और विधानसभा से इसके खिलाफ में प्रस्ताव पारित करें. राजद के विधायक रणविजय साहू ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल 2024 का हम लोग विरोध कर रहे हैं. महागठबंधन के तमाम साथी सीएम नीतीश कुमार से पूछना चाहते हैं कि क्या वो सिर्फ सेक्युलरिज्म का चादर ओढ़े हैं.

राजद विधायक बोले- सरकार हस्तक्षेप करना चाहती

रणविजय साहू ने कहा, “जिस तरीके से यह बिल संशोधन के लिए लाया गया है उससे एक खास वर्ग का का अपमान हो रहा है. यह ठीक नहीं है. महागठबंधन सरकार में जो सम्मान देने का काम हुआ था आज मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार के द्वारा अपमानित किया जा रहा है. उसके लिए हम लोग सरकार को घेरने आए हैं.” इधर, विरोध को लेकर राजद विधायक राकेश रौशन ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल पार्लियामेंट में इंट्रोड्यूस हुआ है. देश के पूरे अल्पसंख्यक समुदाय के लोग कहते हैं वक्फ हमारी मजहबी संस्कृति की परिचायक है.

राकेश रौशन ने कहा, “वक्फ में संशोधन करने का मतलब है मुस्लिम पर्सनल लॉ में सरकार हस्तक्षेप करना चाहती है. इसलिए हम लोग चाहते हैं कि अल्पसंख्यकों की भावना को प्रोटेक्ट करते हुए, वक्फ बिल संशोधन बिल केंद्र सरकार वापस ले. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा कहते हैं कि हम अल्पसंख्यकों के हित और उनके विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं, उनसे भी हम लोगों की मांग है वह अपनी चुप्पी तोड़कर पार्टी का और अपना स्टैंड क्लियर करें.”

इसे भी पढ़ें: Sitamarhi एसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप, 29 अफसरों को मिली सजा, देखें लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें