Gopalganj News: गोपालगंज के महमदपुर थानाक्षेत्र के छपरा रोड में एक सड़क हादसा हो गया है. एक अनियंत्रित पिकअप ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा मौके पर ही पलट गई. हादसे में ई-रिक्शा पर सवार पांच यात्री बुरी तरह जख्मी हो गए. जबकि एक की मौत मौके पर ही हो गई. मृतक की पहचान बैकुंठपुर थानाक्षेत्र के नयका टोला पिपरा गांव के रहने वाले ध्रुप प्रसाद सोनी के बेटे पिंटु कुमार सोनी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि युवक ई-रिक्शा पर सवार हो कर अपनी बहन के लिए दवा खरीदने महमदपुर जा रहा था.
साइकिल मिस्त्री था मृतक
घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है कि मृतक दो भाई और चार बहन में सबसे छोटा था. मृतक पेशे से साइकिल मिस्त्री था.
ALSO READ: Bihar News: पुलिस की सूझबूझ ने बचाई शादी, बारात लेकर लौटे दुल्हे को मनाया, जानिए पूरा मामला
युवक पर चाकू से हमला
इधर, सोमवार को जिले के कुचायकोट थानाक्षेत्र के वृति टोला गांव में बाइक सवार बदमाशों ने पैदल घर जा रहे युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज डॉक्टर के देखरेख में चल रहा है. जख्मी युवक की पहचान कुचायकोट थानाक्षेत्र के वृति टोला गांव के रहने वाले रामू राम के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि जख्मी युवक रामू राम और उसके बगल के गांव के रहने वाले एक युवक के बीच पहले से ही किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. इसको लेकर दोनों में शनिवार की शाम भी झड़प हुई थी. लोगों ने बीच बचाव कर मामला तब शांत कर दिया था. लेकिन एक बार फिर विवाद शुरू हो गया.