लाइव अपडेट
सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएं
हेमंत सोरेन सरकार का शपथ ग्रहण समारोह मोरहाबादी मैदान में 28 नवंबर की शाम चार बजे से है. कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार की शाम समारोह स्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को निर्देश दिया कि यहां सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएं, ताकि किसी को दिक्कत नहीं हो.
समारोह स्थल तक आवागमन और वाहनों के पार्किंग की पुख्ता व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि किसी भी स्तर की परेशानी उत्पन्न ना हो। सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए: श्री @HemantSorenJMM pic.twitter.com/v2b7SLNpBc
— IPRD Jharkhand (@prdjharkhand) November 27, 2024
हेमंत सोरेन अपनी विधायक पत्नी कल्पना के साथ पहुंचे मोरहाबादी
कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार की शाम विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ मोरहाबादी मैदान पहुंचे और शपथ ग्रहण की तैयारियों का जायजा लिया. मौके पर मुख्य सचिव अलका तिवारी, अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव वंदना दादेल, सचिव अमिताभ कौशल, रांची के उपायुक्त वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा एवं कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
हेमंत सोरेन पहुंचे मोरहाबादी, तैयारियों का लिया जायजा
झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में 28 नवंबर को नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समारोह स्थल पर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हों, ताकि किसी को परेशानी नहीं हो.
ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान भी शपथ ग्रहण में आएंगे
Jharkhand CM Ceremony Updates: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन, आप पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शपथ ग्रहण समारोह में आने की स्वीकृति दे दी है.
शपथ ग्रहण में शामिल होंगे राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे
Jharkhand CM Ceremony Updates: लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इसके लिए वे गुरुवार को रांची आएंगे.
इन अतिथियों के शपथ ग्रहण में शामिल होने की है संभावना
Jharkhand CM Ceremony Updates: माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुखू, तेलंगाना के सीएम रेवंता रेड्डी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, तेलंगाना के डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.
सभी मेहमान राजकीय अतिथि घोषित
Jharkhand CM Ceremony Updates: शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होनेवाले सभी अतिथियों को राजकीय अतिथि घोषित किया गया है. मंत्रिमंडल समन्वय विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है. 28 नवंबर को अतिथि रांची आएंगे और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद वापस लौट जाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस, राजद और माले के वरीय नेता पहुंचेंगे.
पीएम मोदी और राहुल समेत कई दिग्गजों को न्योता
Jharkhand CM Ceremony Updates: हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने दिल्ली जाकर पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. उन्हें 28 नवंबर के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया.
हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को
Jharkhand CM Ceremony Updates: हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर (गुरुवार) की शाम चार बजे से है. रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसकी तैयारी जोरों पर है. झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल समेत कई दिग्गजों को आमंत्रित किया है.
हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को
Jharkhand CM Ceremony Updates: हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर (गुरुवार) की शाम चार बजे से है. रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसकी तैयारी जोरों पर है. झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल समेत कई दिग्गजों को आमंत्रित किया है.