पूर्णिया. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एक बैठक बुधवार को पार्टी कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता रालोजपा के जिला अध्यक्ष बद्री मेहता ने की. रालोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष माधव सिंह ने कहा कि 28 नवंबर को होने वाले स्थापना दिवस समारोह और दल के दोनों नेताओं के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम को सफल बनाने के साथ-साथ बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की मजबूत उपस्थिति दर्ज करने के साथ-साथ पार्टी संगठन के बेहतर प्रदर्शन को लेकर जिला में पार्टी संगठन का व्यापक रूप से विस्तार देने और सदस्यता अभियान चलाने तथा अन्य संगठन आत्मक विषयों पर चर्चा हुई. साथ ही कार्यकर्ताओं को पद्मभूषण रामविलास पासवान एवं स्वर्गीय रामचंद्र पासवान के मूर्ति अनावरण एवं लोक जनशक्ति पार्टी का स्थापना दिवस समारोह 28 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में खगड़िया जिला के शहरबन्नी गांव जाने का निमंत्रण दिया. बैठक में जिला अध्यक्ष बद्री मेहता, व्यवसाय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, कैलाश गुप्ता ,ब्रह्मा देव पासवान ,जगनारायण पासवान, उपेंद्र कुशवाहा ,वरुण विश्वास ,पंकज पासवान, पूर्व प्रत्याशी रामराज सिंह ,मोहम्मद आफाक ,मोहम्मद अब्दुल रज्जाक, सहित दलित सेना के कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है