15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद ने कोसी-सीमांचल क्षेत्र की रेल परियोजनाओं पर रेल मंत्री का कराया ध्यान आकृष्ट

कोसी-सीमांचल क्षेत्र की रेल परियोजनाओं पर

कुरसेला से बिहारीगंज, बिहारीगंज से वीरपुर व किशनगंज से जलालगढ़ तक प्रस्तावित नई रेल लाइन को जल्द प्रारंभ करने की मांग पूर्णिया. संसद के चालू सत्र में सांसद पप्पू यादव ने कोसी-सीमांचल क्षेत्र में वर्षों से लंबित पड़ी रेल परियोजना की तरफ रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया. उन्होंने कुर्सेला से बिहारीगंज और बिहारीगंज से वीरपुर तक प्रस्तावित नई रेल लाइन परियोजनाओं की प्रगति पर सवाल उठाये. साथ ही, किशनगंज से जलालगढ़ तक नई रेल लाइन के निर्माण की स्थिति पर भी मंत्री अश्विनी वैष्णव से विस्तृत जानकारी मांगी. उन्होंने कहा कि कुर्सेला से बिहारीगंज नई रेल लाइन परियोजना (58 किमी): यह परियोजना 2008-09 में 193 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से स्वीकृत हुई थी. हालांकि, रुपौली में शिलान्यास के बाद भी इसका कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हुआ है. बिहारीगंज से वीरपुर (92 किमी): इस रेल लाइन का सर्वेक्षण स्वीकृत है, लेकिन परियोजना को मूर्त रूप नहीं दिया गया है. सांसद ने इस परियोजना को सीमांचल और आसपास के क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया है. इस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुर्सेला-बिहारीगंज और बिहारीगंज-वीरपुर परियोजनाओं पर प्रगति की जानकारी साझा की गई, जबकि किशनगंज-जलालगढ़ परियोजना को यातायात की कम अनुमानित मांग के कारण आगे नहीं बढ़ाया जा सका. हालांकि, अब इस परियोजना की नई विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही है. सांसद पप्पू यादव ने रेल मंत्री से आग्रह किया कि कुर्सेला-बिहारीगंज और बिहारीगंज-वीरपुर रेल परियोजनाओं का कार्य जल्द प्रारंभ किया जाए. उन्होंने सीमांचल क्षेत्र को नेपाल, भूटान और बांग्लादेश से जोड़ने वाले इस क्षेत्र के विकास के लिए इन रेल परियोजनाओं को महत्वपूर्ण बताया. फोटो. 27 पूर्णिया 8- पप्पू यादव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें