फोटो : 27 चांद 4 : ई-केवाईसी करवाते लोग. बारियातू. प्रखंड के सभी राशन कार्डधारकों को जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर जाकर अपना ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से करवाने की बात कही गयी है. इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य को 31 दिसंबर 2024 तक निःशुल्क आधार सीडिंग करवाना आवश्यक है. यह प्रक्रिया नजदीकी जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकान पर ई-पॉश मशीन के माध्यम से पूरी की जायेगी. आपूर्ति पदाधिकारी ने आगे बताया कि यदि किसी राशन कार्ड के सदस्यों की आधार सीडिंग निर्धारित तिथि तक नहीं की जाती है, तो एक जनवरी 2025 से ऐसे सदस्यों के नाम राशन कार्ड से हटा दिए जायेंगे. इसके साथ ही उन सदस्यों को खाद्यान्न वितरण से वंचित कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि यदि कोई लाभुक किसी अन्य राज्य में रह रहा है, तो उसे आधार सीडिंग के लिए अपने गृह राज्य लौटने की आवश्यकता नहीं है. लाभुक जहां है, वहीं से नजदीकी जन वितरण प्रणाली की दुकान पर जाकर ई-पॉश मशीन के माध्यम से ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर सकते है. यह हर हाल में जरूरी है. उन्होंने सभी राशन कार्डधारी के एक-एक सदस्य से अपील की है कि वे समय रहते अपने व अपने परिवार के सदस्यों की आधार सीडिंग करवा लें. ताकि राशन सुविधा में किसी प्रकार की रूकावट ना हो. यहां बताते चलें कि प्रखंड के सभी गांव में इन दिनों सर्वर की समस्या चल रही है. इसके कारण लाभुकाें के अलावा ई-केवाईसी के लिए पीडीएस दुकानदारों को भी समस्या हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है