प्रतिनिधि, मुंगेर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने विधि व्यवस्था संधारण को लेकर बुधवार को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. एक और जहां खड़गपुर अंचल निरीक्षक व असरगंज थानाध्यक्ष को वापस पुलिस केंद्र बुला लिया गया है. वहीं पुलिस केंद्र में पोस्टिंग का इंतजार कर रहे पुलिस पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गयी. जबकि कई थानाध्यक्ष को भी इधर से उधर किया गया है. एसपी ने खड़गपुर अंचल के अंचल पुलिस निरीक्षण पप्पू कुमार शारदा को वापस पुलिस केंद्र बुला लिया गया है. जबकि पुलिस केंद्र में पोस्टिंग का इंतजार कर पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार को खड़गपुर अंचल का नया अंचल पुलिस निरीक्षण नियुक्त किया है. पुलिस केंद्र से पुनि अलीमुल्ला आजाद को अंचल पुलिस निरीक्षक मुफस्सिल अंचल, पुनि असलम शेख अंसारी को अंचल पुलिस निरीक्षक कासिम बाजार बनाया गया है. जबकि पुलिस केंद्र में वेटिंग फोर पोस्टिंग का इंतजार कर रहे प्रमोद कुमार को कोतवाली अंचल का अंचल पुलिस निरीक्षक के रूप में तैनाती की गयी है. इधर असरगंज थानाध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक को वापस पुलिस केंद्र बुला लिया गया है. पूरबसराय थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय को असरगंज का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि मुफस्सिल थाना में तैनात पुअनि सौरभ कुमार को पूरबसराय का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. कोतवाली थाना में तैनात पुअनि विभांशु शेखर भास्करण को लड़ैयाटांड थाना का थानाध्यक्ष व लड़ैयाटांड थानाध्यक्ष सोनू कुमार को हरपुर का थानाध्क्ष बनाया गया. हरपुर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार को वहां से हटा कर मुफस्सिल थाना भेज दिया गया है. जिनके पास अनुसंधान इंकाई का भी प्रभार रहेगा. पुलिस पदाधिकारियों को एसपी ने आदेश दिया है कि 24 घंटे में सभी अपने-अपने नव पदस्थापन जगह पर योगदान देकर योगदान प्रतिवेदन समर्पित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है