Darbhanga Airport: बिहार में दरभंगा हवाई अड्डे पर घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण बुधवार को विमानों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई. मुंबई से दरभंगा आने वाली फ्लाइट संख्या एसजी 950 को कम दृश्यता के कारण वाराणसी डायवर्ट किया गया. जानकारी के अनुसार, यह फ्लाइट सुबह 10:05 बजे वाराणसी हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग करने के बाद दोपहर 3:25 बजे दरभंगा के लिए उड़ान भरने वाली थी, लेकिन खराब मौसम के चलते उसे रद्द कर दिया गया और विमान को दिल्ली भेजा गया.
यात्रियों को हो रही परेशानी
यह कोई पहली बार नहीं था जब धुंध और कम दृश्यता ने विमान सेवा को प्रभावित किया हो. पिछले सप्ताह से लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिसमें उड़ानें वाराणसी डायवर्ट करनी पड़ी हैं. यह विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए समस्या बन गया है जो अपनी यात्रा के लिए टिकट बुक करते हैं, लेकिन अंतिम समय में उनकी उड़ान रद्द हो जाती है.
ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में 28 नवंबर को कोहरे और सर्दी से सुबह होगी सिहरन, जानिए कब बढ़ेगी ठंड की मार
पिछले एक सप्ताह में 19 फ्लाइट्स रद्द
दरभंगा हवाई अड्डे पर रनवे के आसपास आवश्यक एप्रोच लाइट्स की कमी के कारण विमान संचालन में दिक्कतें आ रही हैं. पिछले एक सप्ताह में 19 फ्लाइट्स को रद्द किया गया, जिससे लगभग 2850 यात्री यात्रा नहीं कर पाए और करीब 1.42 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ. दरभंगा हवाई अड्डे से रोजाना करीब 12 फ्लाइट्स की आवाजाही होती है, जिनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता और हैदराबाद रूट्स शामिल हैं.