14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar IPS Transfer: बिहार में 5 IPS अफसरों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट

Bihar IPS Transfer: बिहार में 5 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है. ट्रांसफर लिस्ट में एक महिला अफसर का भी नाम है जो पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में थी.

Bihar IPS Transfer: बिहार सरकार ने बुधवार को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के पांच अधिकारियों का तबादला किया है. इस संबंध में एक लिस्ट जारी किया गया है. इसमें 2006 बैच की आईपीएस अधिकारी अनुसूईया रणसिंह साहू का भी नाम है जिन्हें अब नागरिक सुरक्षा का नया पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है. इससे पहले साहू पुलिस उप महानिरीक्षक सह उप निदेशक नागरिक सुरक्षा पटना के पद पर सेवा दे रही थी.

Ips List
Bihar ips transfer list

अधिकारियों के नाम

जिन आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें अनुसूईया रणसिंह साहू के अलावा 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी सुधांशु कुमार, 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी विवेक कुमार, 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी मोहम्मद फरोगुद्दीन और 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी मृत्युंजय कुमार चौधरी का भी नाम शामिल है. नए आदेश में आईपीएस अधिकारी सुधांशु कुमार को अब अपर पुलिस महानिदेशक सह अपर आयुक्त असैनिक सुरक्षा, पटना के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. सुधांशु कुमार पहले पटना यातायात के अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे.

वहीं, आईपीएस अधिकारी विवेक कुमार को अपराध अनुसंधान विभाग के पुलिस उप-महा निरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले वह पटना विधि व्यवस्था के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. आईपीएस अधिकारी मोहम्मद फरोगुद्दीन को समादेष्टा, एस०डी०आर०एफ० के उप-महानिरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले वह पुलिस उप-महानिरीक्षक सह उप-महासमादेष्टा पद पर कार्यरत थे. आईपीएस अधिकारी मृत्युंजय कुमार चौधरी को गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा विभाग के पुलिस उप-महानिरीक्षक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पहले वो निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में पुलिस उप-महानिरीक्षक थे.

इसे भी पढ़ें: सरकार ने खराब और फटे जमीन के कागजात का निकाल लिया हल, मंत्री ने दिया नया अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें