27 नवंबर- फोटो-29- जलीलपुर पैक्स अध्यक्ष के लिए निर्वाचित राजेश राय. 27 नवंबर- फोटो-30- डिहरी पैक्स अध्यक्ष पर निर्वाचित रिंकू राय. 27 नवंबर- फोटो- 31- चुन्नी पैक्स अध्यक्ष पद पर निर्वाचित उर्जेश राय. 27 नवंबर- फोटो- 32- मतगणना केंद्र के बाहर समर्थकों की लगी भीड़. चौसा. प्रखंड में पैक्स चुनाव के परिणाम में चुन्नी व जलीलपुर में बदलाव हुआ. जबकि डिहरी में लगातार तीसरी बार रिंकु राय का दबदबा रहा. प्रखंड के 7 पंचायतों में पैक्स चुनाव कराया गया था. देर शाम तक पैक्स का परिणम सामने आया. मतगणना को लेकर प्रखण्ड कार्यालय परिसर में देर शाम तक काफी गहमा गहमी का माहौल रहा. पैक्स चुनाव 2024 के परिणाम के तहत चुन्नी से निर्वतमान अध्यक्ष उमेश चौबे अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी उर्जेश राय से 35 वोट से पराजित हो गये. उर्जेश राय को कुल 388 वोट मिला जबकि उमेश चौबे को 353 वोट मिला. जलीलपुर में उलटफेर करते हुए राजेश राय ने कृष्णा सिंह को 103 वोट से हराया. राजेश राय को कुल 661 तथा कृष्णा सिंह को 558 वोट मिला. डिहरी में पैक्स अध्यक्ष पद पर निवर्तमान रिंकू देवी ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल किया. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शीला राय को 60 वोट से हराया. रिंकू राय को 206 वोट तथा शीला राय को 146 वोट प्राप्त हुआ. पलियां, रामपुर, सरेंजा व सिकरौल पैक्स चुनाव का मतगणना जारी रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है