सहरसा. श्रम संसाधन विभाग एवं अवर प्रादेशिक नियोजनालय के तहत पांच दिसंबर को जिला स्कूल मैदान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा. जानकारी देते सहायक निदेशक नियोजन भरत जी राम ने बताया कि एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला सुबह के 10 बजे से शाम के चार बजे तक लगेगा. इसमें 30 नियोजकों ने भाग लेने की अबतक सहमति दी है. इसमें अंडर मैट्रिक से उच्चतर योग्यता धारी बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार मिलेगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर निबंध की सुविधा अवर प्रादेशिक नियोजनालय कार्यालय एवं कार्यक्रम स्थल पर होगी. मेले में आवेदक को अपने साथ योग्यता संबंधित प्रमाण पत्र की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटो को साथ लाना होगा. ………………. जमीन विवाद में धमकी को लेकर सदर थाने में दिया आवेदन सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के तिवारी टोला शांति नगर वार्ड 30 निवासी श्याम सुंदर झा उर्फ रंजीत झा एवं राजेश कुमार राजा ने जमीन पर रंगदारी मांग करते अंचल अधिकारी के निर्णय के विपरीत चहारदीवारी एवं लोहे के गेट को तोड़ने व खून खराबा की धमकी देने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में कहा कि वे अपने चार लोगों के साथ चार केबाला लिया. उन्होंने कहा कि जमाबंदी रैयतों के विभिन्न केबाला के माध्यम से 20 नवंबर 2010 एवं पांच जनवरी 2011 को केबाला संख्या 223 में एक कट्ठा सात धूर, केबाला संख्या 6673 से 7 कट्ठा 11 धूर, केबाला संख्या 13307 से एक कट्ठा पांच धूर से उन लोगों ने केबाला के माध्यम से कुल तीन कट्ठा 13 धूर खरीद कर दखल कर हुए. वे सभी अपना चहारदीवारी का सीमेंट से निर्माण करा रहे थे. 24 नवंबर को वे लोग जब शांतिपूर्वक काम कर रहे थे तो अचानक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आये, जिनका चेहरा रुमाल से ढंका था. उन्होंने फरमान जारी करते बाउंड्री का कम रोकने की बात करते धमकी दी कि खून खराबा करने की स्थिति पैदा कर देंगे. जिसका वीडियो में अस्पष्ट तस्वीर व आधा अधूरा आवाज भी कैद है. उन्होंने कहा कि घटना की संभावना को महसूस कर वे सभी संयुक्त रूप से आवेदन देने को लाचार हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है