सरायगढ़. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में महिला चिकित्सक नहीं रहने से महिला मरीजों को इलाज कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में कई वर्षों से महिला चिकित्सक नहीं होने से गंभीर रूप से घायल या गर्भवती महिला मरीजों को इलाज कराने में काफी परेशानी होती है. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों के उदासीनता के कारण वर्षों से महिला चिकित्सक सहित अन्य कर्मियों का पद खाली है. जबकि प्रखंड क्षेत्र होकर दो-दो नेशनल हाईवे गुज़रती है. प्रतिदिन दिन हजारों वाहनों का परिचालन होता है. हर दिन कुछ न कुछ सड़क दुर्घटना होती है. दुर्घटना में महिला मरीज जब घायल होकर अस्पताल में भर्ती होती है तो पुरुष डॉ के द्वारा इलाज कराने में कठिनाइयां होती है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने डीएम सहित स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सीएचसी सरायगढ भपटियाही में महिला चिकित्सक उपलब्ध कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है