पुपरी. नगर स्थित झझिहट अन्नपूर्णा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड से ली गयी रुपया गबन करने के मामले में शाखा प्रबंधक पंकज कुमार यादव द्वारा कोर्ट में दायर परिवाद के आलोक में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें रीगा थाना क्षेत्र के पोखरभिरा के सोनार टोला निवासी रोहित कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि नामजद द्वारा फाइनेंस कंपनी का गबन की गयी 33 हजार 966 रुपये वापस नही किया गया है. शादी में आये दरभंगा निवासी व्यक्ति की बाइक चोरी, प्राथमिकी पुपरी. शादी समारोह में भाग लेने आये दरभंगा जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के गांगुली गांव निवासी संजय राउत की बाइक अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी है. जानकारी के अनुसार, संजय राउत अपने फुआ की बेटी की शादी में भाग लेने के लिए सोमवार की रात आए हुए थे. उसने अपनी बाइक को घर के समीप लगाकर शादी पंडाल में चले गए. जब वह पंडाल से वापस आया तो बाइक गायब पाया. नाबालिग पुत्री के अपहरण व धर्म परिवर्तन का आरोप, प्राथमिकी सुरसंड. नगर पंचायत के एक व्यक्ति ने मंगलवार को अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने व बेचने की नीयत से अपहरण कर लिए जाने के बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में नगर पंचायत निवासी रज्जी अंसारी का भांजा सीतामढ़ी मेहसौल निवासी मो निजाम के पुत्र मो आशिक व मो निजाम की पत्नी असगरी खातून के अलावा नगर पंचायत निवासी रज्जी अंसारी की पत्नी उमैदा खातून, समद अंसारी की पत्नी रुकसाना खातून, अहद अंसारी की पत्नी रौशनी खातून, मजहरुल हक के पुत्र सालिक नदाफ उर्फ बबलू व इसकी पुत्री रानी खातुन, जुबैर नदाफ के दोनों पुत्र मो तौफीक नदाफ व मो तौहीद नदाफ, स्व मो इब्राहिम नदाफ के पुत्र मो रजउल्लाह नदाफ (मौलवी) व इसकी पत्नी शहनाज खातुन, पुत्र मो रेहान रेजा व पुत्री हिना खातुन, मो आशिफ नदाफ की पत्नी गिन्नी खातुन व स्व नवीजान नदाफ के पुत्र मो जुबैर नदाफ को आरोपित किया गया है. वादी का आरोप है कि जब वह अपनी पुत्री के संबंध में आरोपितों से पूछने गया तो उसे गाली-गलौज व डांट फटकार कर वहां से भगा दिया गया. इधर केस के अनुसंधानक पुअनि अचल अनुराग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तौहीद नदाफ, अब्दुल सालिक नदाफ उर्फ बबलू, रेहान रेजा, उमैदा खातुन, रानी खातून व शहनाज खातून को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है