15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएससी टॉपर ने हिंदी मीडियम से दी थी परीक्षा

मां जानकी की धरती सीतामढ़ी के लाल उज्ज्वल कुमार उपकार बीपीएससी की 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में स्टेट टॉपर बने हैं.

नानपुर. मां जानकी की धरती सीतामढ़ी के लाल उज्ज्वल कुमार उपकार बीपीएससी की 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में स्टेट टॉपर बने हैं. वे फिलहाल वैशाली जिले के गोरौल में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. उपकर के स्टेट टॉपर की खबर पूरे सूबे के अलावा जिले में जंगल के आग की तरह फैल गई. उनके शुभचिंतक और अपने ने उनके घर पर पहुंच कर उनके माता और पिता को बधाइयां दीं. जिले के हर कोई उपकार की उपलब्धि से काफी खुश है.

— मेहनत कभी बेकार नहीं जाता

कहा जाता है कि किसी भी क्षेत्र में मेहनत बेकार नहीं जाता है. अगर दिल से और लक्ष्य के साथ परिश्रम किया जाए, तो एक दिन सफलता जरूर मिलती है. इस बात को उपकार साबित कर दिखाएं हैं. वे जिले के नानपुर प्रखंड के रायपुर गांव के वासी हैं. उनके पिता सुबोध ठाकुर प्राइवेट स्कूल में शिक्षक, तो मां गुड़िया कुमारी आंगनबाड़ी सेविका हैं. उनकी प्राथमिक शिक्षा गांव में ही हुई है. इंटर किसान कालेज बरियारपुर से किए थे. एनआइटी, उत्तराखंड से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की थी. दो भाइयों और एक बहन में वे सबसे बड़े हैं. दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की.

— हिंदी मीडियम से दी थी परीक्षा

उज्ज्वल हिंदी मीडियम से परीक्षा में शामिल हुए थे. मीडिया रिपोर्ट और परिजन से मिली जानकारी के अनुसार, इंजिनियरिंग करने के बाद उनकी तमन्ना थी प्रशासनिक सेवा में योगदान देने की. इसकी तैयारी कर 67 वीं बीपीएससी में शामिल हुए थे. 496 रैंक मिला था. हालांकि तैयारी जारी रखे, जिसके चलते आज शीर्ष स्थान मिला.है. स्टेट टॉपर उज्ज्वल सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सरकारी ड्यूटी करते थे. रूम पर पहुंचने के बाद रात 10 बजे से सुबह 2 बजे तक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते थे. वे यूपीएससी की एक बार परीक्षा दे चुके हैं.

— प्रथम रैंक के बारे में नहीं सोचा था

उज्ज्वल कुमार उपकार ने कहा कि उन्हें पता था कि रिजल्ट होगा, लेकिन रैंक वन के बारे में उन्होंने नहीं सोचा था. वे पहले से सरकारी पद पर थे. दोबारा परीक्षा देने के सवाल पर उनका कहना है कि प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के रूप में जनसेवा का रेंज सीमित था. डीएसपी बनने के बाद पूरे समाज की सेवा करने का मौका मिलेगा. कहा है कि आज पुलिस और समाज के बीच एक गैप बन गया है. उस गैप को थोड़ा भरने की कोशिश करूंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें