(सफलता का मूलमंत्र)
खलारी की बेटी ने 69वीं बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल की
प्रतिनिधि, खलारी
खलारी की बेटी सुरभि कुमारी ने 69वीं बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा में 331वां रैंक प्राप्त कर सफलता हासिल की. सुरभि कुमारी खलारी के बुकबका पंचायत स्थित शिवपुरी कॉलोनी निवासी कमलेश प्रसाद गुप्ता व मंजू देवी की छोटी पुत्री है. सुरभि कुमारी बीपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद बिहार राजस्व सेवा अंतर्गत राजस्व भूमि सुधार विभाग में राजस्व अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालेंगी. सुरभि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षक, मित्रों व अपने शुभचिंतकों को दिया है. सुरभि ने कहा कि सफलता का मूलमंत्र कड़ी मेहनत, संघर्षों के बीच लगातार प्रयास जारी रखना व सकारात्मक सोच है. प्रारंभिक शिक्षा खलारी स्थित प्रस्तावित एसीसी उच्च विद्यालय व जनता हाई स्कूल से हुई थी. इसके बाद संत जेवियर कॉलेज रांची से बीए (राजनीतिक विज्ञान) से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. मालूम हो सुरभि के पिता कमलेश कुमार गुप्ता खलारी सीमेंट फैक्ट्री व ट्रांसपोर्ट एकेटी कंपनी में कार्य कर चुके हैं. वहीं, सुरभि की बड़ी बहन शिल्पी कुमारी वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक में सेवा प्रबंधक (सर्विस मैनेजर) के पद पर कार्यरत है. सुरभि के पिता कमलेश कुमार गुप्ता व माता मंजू देवी ने कहा कि बेटियां न सिर्फ घर की बल्कि समाज की भी शान होती हैं. सुरभि की सफलता पर बधाई देने वालों में मनोज भुइंया, रवीन्द्रनाथ चौधरी, श्यामजी महतो, सरोज चौधरी, शंभूनाथ गंझू, विकेश सिंह विक्की, रामसूरत यादव, कुलदीप लोहरा, विनोद निषाद, कामेश्वर निषाद, अशोक राम, कृष्णा ठाकुर, संतोष दुबे, सत्येन्द्र सिन्हा सहित अन्य लोग शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है