14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद्यान्न का उठाव नहीं होने से 236 स्कूलों में मिड डे मील बंद

पटना जिले के 236 प्रारंभिक स्कूलों में खाद्यान्न की सप्लाइ नहीं होने से पिछले एक सप्ताह से बच्चों को मिड डे मील नहीं मिल रहा है. इसको लेकर डीपीओ ने राज्य खाद्य निगम को पत्र लिखा है.

संवाददाता, पटना : पटना जिले के विभिन्न प्रखंडों के 236 प्रारंभिक स्कूलों में खाद्यान्न का उठाव नहीं होने से पिछले एक सप्ताह से बच्चों को मिड डे मील नहीं मिल रहा है. मिड डे मील बंद होने के कारण स्कूली बच्चे दिन भर में स्कूल में पढ़ाई तो कर रहे हैं, लेकिन बिना खाना खाये ही लौट जा रहे हैं.

राज्य खाद्य निगम को खाद्यान्न पहुंचाने का निर्देश

जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार तृतीय (त्रैमास) 2024-25 (अक्टूबर से दिसंबर) तक का खाद्यान्न आवंटन होना था, लेकिन राज्य खाद्य निगम द्वारा बहाल संवेदक द्वारा स्कूलों तक खाद्यान्न नहीं पहुंचाया गया. मिली जानकारी के अनुसार स्कूलों तक खाद्यान्न पहुंचाने की जिम्मेदारी संवेदक की ही थी. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के पदाधिकारियों ने जब इसकी समीक्षा की, तो पता चला कि जिले के 18 प्रखंडों के 236 स्कूलों में खाद्यान्न के अभाव में मिड डे मील बंद है. इतनी अधिक स्कूलों में मिड डे मील बंद होने की सूचना मिलने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (पीएम पोषण योजना) ने पत्र लिख कर राज्य खाद्य निगम को पूरी स्थिति से अवगत कराया है और शत प्रतिशत स्कूलों में खाद्यान्न पहुंचाने का निर्देश दिया है.

डीइओ ने डीपीओ से मांगा स्पष्टीकरण

जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) संजय कुमार ने डीपीओ (पीएम पोषण योजना) और डीपीएम से स्पष्टीकरण मांगा है. पत्र में कहा गया है कि किसी भी परिस्थिति में किसी भी स्कूल में मिड डे मील बंद नहीं होना चाहिए. विभाग का स्पष्ट निर्देश है कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पीएम पोषण योजना संचालित रहनी चाहिए. डीइओ ने पत्र का जवाब नहीं देने पर आगे कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

इन प्रखंडों के इतने स्कूलों में मिड डे मील बंद

प्रखंड -स्कूलों की संख्या

पटना सदर – 39्र

पालींगज – 3

दुल्लहिन बाजार -20

विक्रम – 20

नौबतपुर – 4

मनेर – 2

दानुपर – 9

फुलवारीशरीफ – 39

संपतचक – 4

पुनपुन – 1

मसौढ़ी – 15

धनरुआ – 9

बख्तियारपुर – 15

बाढ़-25

अथमलगोला -4

बेलछी-1

घोसवरी- 1

पंडारक -25

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें