15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 15 चयनित प्रखंडों के 30 गांवों में होगा असर का सर्वेक्षण

जिले के 15 चयनित प्रखंडों के 30 गांवों में होगा असर का सर्वेक्षण

गढ़वा. शहर के रेहला रोड स्थित आरकेवीएस संस्थान में प्रथम संस्थान झारखंड शाखा द्वारा संचालित असर 2024 के तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के निदेशक अलख नाथ पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को पूरे लगन से सर्वेक्षण कार्य करने की बात कही. ताकि सही सर्वेक्षण हो सके. उन्होंने कहा कि असर का मतलब है वार्षिक शिक्षा स्थिति रिपोर्ट. यह एक वार्षिक नागरिक-नेतृत्व वाला सर्वेक्षण है, जो ग्रामीण भारत में बच्चों की स्कूली शिक्षा और सीखने के स्तर का विश्वसनीय अनुमान प्रदान करता है. सर्वेक्षण कार्य से प्रशिक्षुओं को क्षेत्र के शैक्षणिक, सामाजिक व आर्थिक स्थितियों के विभिन्न गतिविधियों से अवगत होने का अवसर मिलता है. उक्त सर्वेक्षण कार्य में गढ़वा जिले के सभी प्रखंडों के चयनित 15 ब्लॉक के 30 गांव में सर्वेक्षण किया जाना है, जिसमें बीएड छात्रों की अहम भूमिका रहेगी. इसके साथ ही पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रोग्राम मैनेजर कमल मिश्रा ने भी बच्चों को प्रेरित करने का प्रयास किया. कार्यक्रम में शैक्षणिक समन्वयक सह नोडल अधिकारी भी मौजूद थे. उपस्थित लोग : इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ चंद्रदीप पांडेय, प्राध्यापक आनंद मिश्रा, सतीश तिवारी, प्रवीण दूबे, रंजना दूबे, प्रथम संस्थान के प्रशिक्षणार्थी संत कुमार सिंह और रोहित कुमार, पिरामल फाउंडेशन की टीम के साथ बीएड और डीएलएड कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें