14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारायणपुर बाजार में पसरी गंदगी, स्वच्छता की अनदेखी से बिगड़ती स्थिति

नारायणपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रमुख बाजार में जगह-जगह पसरी गंदगी स्थानीय नागरिकों के लिए गंभीर समस्या बनती जा रही है.

प्रतिनिधि, मुरलीपहाड़ी नारायणपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रमुख बाजार में जगह-जगह पसरी गंदगी स्थानीय नागरिकों के लिए गंभीर समस्या बनती जा रही है. बाजार की स्वच्छता पर प्रशासन की उदासीनता न केवल बाजार की सुंदरता को प्रभावित कर रही है, बल्कि जनसुविधा और पर्यावरण के लिए भी चुनौती पेश कर रही है. यह बाजार पूरे प्रखंड क्षेत्र के लोगों के लिए मुख्य खरीदारी केंद्र है, जहां विभिन्न प्रकार की सामग्रियों की खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन आते हैं. इसके बावजूद, बाजार में साफ-सफाई की व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उपयोग के बाद प्लास्टिक और अन्य कचरे को लोग जहां-तहां फेंक देते हैं, जिससे बाजार में कूड़े-कचरे का ढेर लग गया है. इससे न केवल बाजार का सौंदर्य नष्ट हो रहा है, बल्कि स्थानीय लोगों और राहगीरों के लिए यह असुविधा का कारण भी बन गया है. सबसे अधिक चिंता का विषय यह है कि फेंका गया प्लास्टिक और अन्य कचरा मवेशियों के लिए गंभीर खतरा बन रहा है. बाजार क्षेत्र में दिन-रात विचरण करने वाले गाय-बैलों के लिए यह कचरा हानिकारक साबित हो रहा है. फेंके गए प्लास्टिक में मिठाई या अन्य खाद्य पदार्थ होने की संभावना के कारण मवेशी इसे खा लेते हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें