प्रतिनिधि, विद्यासागर तमिलनाडु राज्य की पुलिस साइबर क्राइम से जुड़े मामलों की जांच के सिलसिले में झारखंड के करमाटांड़ पहुंची. तिरुनेलवेली जिले के वीके पुरम थाने के इंस्पेक्टर सुजीथ आनंद और करमाटांड़ थाना प्रभारी अभय कुमार, एसआइ विकास कुमार तिवारी समेत अन्य पुलिस बल ने बारादहा गांव में छापेमारी की. इस दौरान निजाम अंसारी नामक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. करमाटांड़ थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि बारादहा निवासी निजाम अंसारी तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले के वीके पुरम थाने में दर्ज तीन साइबर क्राइम मामलों में अभियुक्त है. इन मामलों में क्रमशः कांड संख्या 142/2016, 143/2016 और 150/2016 के तहत विभिन्न धाराएं आइपीसी की धारा 417, 420 और आइटी एक्ट की धारा 66डी लगायी गयी हैं. यह भी बताया गया कि निजाम अंसारी इन मामलों में पूर्व में जेल जा चुका है. अदालत द्वारा कई बार समन भेजने के बावजूद वह उपस्थित नहीं हुआ. इसके चलते तमिलनाडु पुलिस ने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया और उसे गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद निजाम अंसारी को ट्रांजिट रिमांड के लिए जामताड़ा व्यवहार न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद तमिलनाडु पुलिस उसे अपने साथ ले गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है