Jamshedpur News.
ट्रेड यूनियन आंदोलन के नेतृत्वकारी जनवादी व्यक्ति आशीष कुमार दत्ता (66) का बुधवार दोपहर में टीएमएच कैथ लैब इलाज के दौरान मौत हो गयी. वे लंबे समय से हार्ट की बीमारी से ग्रसित थे. उनका इलाज चल रहा था. पेशे से वे मेडिकल रिप्रजेंटेटिव थे. बिहार सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के जमशेदपुर डिविजन के भूतपूर्व सचिव थे. उनका कई सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाओं के साथ गहरा संबंध रहा है. उनके अपने परिवार में अपनी पत्नी, एक लड़की व एक भाई के अलावा कई लोग हैं. उनकी अंतिम यात्रा गुरुवार को सुबह 11.30 बजे सोनारी वेस्ट ले आउट, रोड नंबर – 4, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पास स्थित उनके आवास से भुइयांडीह स्थित सुवर्णरेखा श्मशान घाट के लिए प्रस्थान करेगी. इसकी जानकारी मजदूर आंदोलन सह सामाजिक कार्यकर्ता गौतम कुमार बोस ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है