वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर ठंड के मौसम शुरू होते ही सुबह व शाम में कोहरा गिरने लगा है जिससे बसों की रफ्तार काफी धीमी हो गयी है. सुबह व शाम के समय में यात्री तो पूरे मिलते हैं, लेकिन दोपहर के समय में यात्रियों की संख्या में थोड़ी कमी है. कोहरा से गाड़ी की रफ्तार पर ब्रेक लगा है, वहीं चालक इसी को लेकर एक जिले से दूसरे जिले जाने वाली गाड़ियों के मुख्य स्टॉपेज स्थल पर अधिक देर तक गाड़ी रोक देते हैं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है. किसी को ऑफिस पकड़ने, तो किसी अस्पताल में नंबर लगाने में देरी होती है. इसी तरह प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या मजदूर एक जिले से दूसरे जिले में और गांव से शहर में काम के लिए आते हैं, अगर वह देरी से पहुंचते हैं तो उन्हें काम नहीं मिल पाता है. सुबह और शाम में कोहरे से गाड़ियों की स्पीड भी कम हो गयी है. चालक मुख्य स्टॉपेज पर 5 मिनट की जगह 15 से 20 मिनट तक गाड़ी रोक देते हैं. एक जिला से दूसरे जिला आने जाने वाली गाड़ियों की बीच में एक दो महत्वपूर्ण जगह पर 4 से 5 मिनट का ठहराव रहता है. प्रतिदिन मेडिकल कॉलेज में तीन हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए मोतिहारी, आधे वैशाली, मोतिहारी, बेतिया, सीतामढ़ी, शिवहर आदि जिलों से आते हैं जिन्हें एसकेएमसीएच जल्दी पहुंचकर नंबर लगाना होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है