रक्सौल. रक्सौल में बहुभोज के पार्टी से मोतिहारी लौट रहे एक चार पहिया वाहन के घोड़ासहन नहर कैनाल में पलट जाने से वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. वही वाहन में सवार चार अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए. मृतक की पहचान मोतिहारी निवासी रवि कुमार के रूप में की गई है. वही एक व्यक्ति शशिभूषण कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसे मोतिहारी में किसी निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बीती रात मोतिहारी से रक्सौल प्रमोद लहरिया के यहां बहुभोज में शामिल होने आये हुए थे. बहुभोज खत्म होने के बाद रात्रि 2 बजे के आसपास घोड़ासहन नहर कैनाल रोड से मोतिहारी लौट रहे थे कि तीखी मोड़ के पास वाहन पर कंट्रोल नहीं होने के चलते वाहन नहर में जा पलटी. किसी तरह कार से तीन लोग निकल सके. कार में फंसे स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. जिसमें शशिभूषण की सांसें चल रही थी. लेकिन वाहन चालक रवि कुमार को कार से निकालने के दौरान देखा गया तो उस समय उसकी मृत्यु हो चुकी थी. इस संबंध में रक्सौल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा ने बताया रात्रि 2 बजे के आसपास घोड़ासहन नहर कैनाल रोड के नोनियाडीह के पास कार नहर में जा गिरी. सूचना के बाद दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच उसमें फंसे दो लोगों को बाहर निकाला गया. जिसमें कार चालक रवि की मौत पहले ही हो चुकी थी. वही एक अन्य बुरी तरह से घायल था. जिसे एसआरपी हॉस्पिटल भेजा गया. जहां गंभीर स्थिति देख उसे मोतिहारी रेफर किया गया. वही जेसीबी की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है